Skip to Content

थकान भरी जिंदगी में ये छोटी-सी चीज़ मर्दों में भर देगी तूफ़ान सी ताकत..

थकान भरी जिंदगी में ये छोटी-सी चीज़ मर्दों में भर देगी तूफ़ान सी ताकत..

Be First!
by April 29, 2018 Health/Fitness

प्रतिदिन की व्यस्त लाइफस्टाइल की वजह से ना समय पर खाना हो पाता है और ना ही पानी. जिस वजह से लोगों की हेल्थ से जुड़ी समस्याएं खड़ी हो जाती है. काम से लौटने तक हर कोई इतना थक जाता है कि घर पहुंचते-पहुंचते हालत बुरी हो जाती है. ऐसे में अगर पुरुष रोजाना सुबह खालीपेट लहसुन की एक कली खाते हैं तो इससे कई बीमारियों के इलाज में मदद मिलेगी और दिनभर शरीर में एनर्जी भी बनी रहेगी।

दरअसल लहसुन में एलिसिन जैसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं. जो शरीर को कई हेल्थ प्रॉब्लम से बचाते हैं, लहसुन में सेलेनियम भी पाई जाती है जो बॉडी में जाते ही अपना असर दिखाना शुरू कर देती है. सेलेनियम पुुरुषों की फर्टिलिटी बढ़ाने में काफी मदद करती है।साथ ही लहसुन में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज के गुण भी पाए जाते हैं. इससे सांस और मुंह की बदबू दूर होती है. आयुर्वेद के अनुसार लहसुन खाने से पुरुषों को बहुत से फायदे होते है।

लहसुन में मौजूद प्रोटीन से बॉडी टोंड होती है. लहसुन में कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं। इससे कमजोरी दूर होती है. बॉडी को एनर्जी मिलती है, इससे वजन कंट्रोल रखने में मदद मिलती है।लहसुन में मौजूद फाइबर्स कब्ज और पेट दर्द की प्रॉब्लम दूर करते हैं. इससे कमजोरी दूर होती है. बॉडी को एनर्जी मिलती है. लहसुन में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम होता है. इससे हड्डियां मजबूत होती हैं. इसमें मौजूद एलिसिन से फैट बर्निंग प्रॉसेस तेज होती है।

Mirror Health

( हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें)

( अपने विचार और आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media