Skip to Content

कश्मीर में पति की शहादत के 3 साल बाद संगीता बनीं सेना अधिकारी, इस वीरांगना के हौसले को सलाम

कश्मीर में पति की शहादत के 3 साल बाद संगीता बनीं सेना अधिकारी, इस वीरांगना के हौसले को सलाम

Closed
by March 10, 2019 All, News

उत्तराखंड के देहरादून के राइफलमैन शिशिर मल्ल 2015 में कश्मीर में एक आतंक विरोधी अभियान में शहीद हो गए थे, अब उनकी पत्नी संगीता ने सेना में अधिकारी बन उनकी शहादत को सर्वोच्च सम्मान दिया है ।

शनिवार को संगीता ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) चेन्नई से पास आउट होकर सेना में अफसर बन गईं। देहरादून चंद्रबनी निवासी संगीता (38) के पति शिशिर मल्ल दो सितंबर 2015 को बारामूला सेक्टर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हो गए थे। शिशिर गोरखा रेजिमेंट में राइफलमैन के पद पर थे। सिर से पति साया उठना संगीता के लिए बहुत मुश्किल भरा समय था, लेकिन हिम्मत नहीं हारी।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटी तो पीएनबी में क्लर्क के पद पर चयन हुआ। एक माह तक हरिद्वार में सेवा दी। इसी बीच रानीखेत में सेना की वीर नारियों का सम्मान कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में सेना के अफसरों ने संगीता को सेना में जाने के लिए कहा। सेना के अफसरों ने प्रोत्साहित किया तो तैयारी में जुट गई और इसमें सफल भी हुई। अप्रैल 2018 में उनका ओटीए चेन्नई (एस एस सी डब्लू-21) कोर्स के लिए चयन हुआ। कड़े प्रशिक्षण के बाद वह नौ मार्च को पास आउट होकर अफसर बन गईं। संगीता की सास रेणुका देवी कहती है कि हमें अपनी बहू पर गर्व है। 

(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज़ और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media