Skip to Content

भारतीय हवाई हमले में 400 आतंकी ढेर, पाकिस्तान के काफी अंदर जाकर किए हमले, पाकिस्तान वायुसेना को लग गई थी भनक

भारतीय हवाई हमले में 400 आतंकी ढेर, पाकिस्तान के काफी अंदर जाकर किए हमले, पाकिस्तान वायुसेना को लग गई थी भनक

Closed
by February 26, 2019 News

ताजा खबरों के अनुसार भारत ने पाकिस्तान में घुसकर जैश ए मोहम्मद आतंकवादी संगठन के जिन प्रशिक्षण कैंप पर हमला किया है , वो सब बालाकोट में मौजूद थे, आपको बता दें कि यह जगह भारत-पाकिस्तान सीमा से काफी अंदर पाक अधिकृत कश्मीर में है और उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से जो खबरें मिल रही हैंं उसके अनुसार यहां पर इस आतंकवादी संगठन का सबसे प्रशिक्षित दस्ता खत्म हो गया है, इसमें 400 के करीब आतंकवादी थे, जिसमें इनके काफी कमांडर भी मौजूद थे।

दरअसल पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने मंगलवार सुबह 3:30 पर एलओसी (LOC) के पार आतंकी कैंपों (Terrorist Attack) पर एक हजार किलो (1000 Kilo Bombs) के बम गिराए। न्यूज एजेंसी एएनआई ने वायुसेना के सूत्रों के हवाले से ट्वीट कर यह जानकारी दी। आतंकी कैंपों पर किए गए ये हमले मिराज-2000 (Mirage 2000) से किए गए।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि 12 मिराज-2000 विमानों से ये हमले किए गए जिसमें पूरी तरह आतंकी कैंप ध्वस्त हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना के विमान मिराज-2000 द्वारा किए एलओसी पार आतंकी कैंपों पर हमले में तकरीबन 200-400 के मारे जाने की जानकारी है। भारतीय वायुसेना ने लेजर गाइडेड बमों का इस्तेमाल किया।

( उत्तराखंड के नंबर वन वेब न्यूज और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media