Skip to Content

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, 7 की मौत और कई गांवों का संपर्क टूटा, स्कूल बंद

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, 7 की मौत और कई गांवों का संपर्क टूटा, स्कूल बंद

Be First!
by January 23, 2019 News

उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों में इस सीजन की सबसे ज्यादा बर्फबारी हो रही है, मंगलवार को
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही हेमकुंड साहिब में जमकर बर्फबारी हुई ।
केदारपुरी में तापमान माइनस में रहा , केदारघाटी, कालीमठ घाटी, मद्महेश्वर घाटी के ऊपरी गांवों में बर्फ जमने से पैदल रास्ते बंद हो गए हैं। मौसम की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने देहरादून, उत्‍तरकाशी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और टिहरी के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी और दयारा बुग्याल में भी बर्फबारी हुई।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) है। यह स्थिति करीब एक सप्ताह तक बनी रह सकती है।

बर्फ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में प्रदेश में सात लोगों की मौत हो गई, चमोली जिले के चरबंग गांव में एक बर्पीले रास्ते पर सड़क हादसे में दो लोग मारे गए, नरेन्द्रनगर में एक व्यक्ति की बारिश में फिसलने से मौत हो गई, बदरीनाथ हाइवे में एक वाहन पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति मारा गया, वहीं नरेंद्रनगर से आगराखाल आ रही अल्टो कार  आगराखाल से एक किमी पीछे करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी , जिसमें दो लोग मारे गए । राज्य में सैंकड़ों गांव मुक्य मार्ग से कट गए और कई गांवों का सड़क और संचार संपर्क भी टूट गया है ।

Mirror News

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media