Skip to Content

उत्तराखंड – पल भर में खाक हो गया बलबीर रावत का घर और उनका रिसर्च वर्क, मदद को बड़े हाथ

उत्तराखंड – पल भर में खाक हो गया बलबीर रावत का घर और उनका रिसर्च वर्क, मदद को बड़े हाथ

Closed
by February 11, 2019 All, News

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक पर्यटक स्थल है सांकरी गांव, ये गांव अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, साथ ही ये गांव केदारनाथ और हर की दून के लिए ट्रैकिंग का बेस कैंप भी है, यहां काफी देसी-विदेशी पर्यटक भी आते हैं और वो यहां शुरू किये गये विभिन्न लोगों के होमस्टे में ठहरते हैं, होमस्टे का मतलब लोगों द्वारा अपने रोजगार के लिए अपने घरों में शुरू किये गए पेइंग गैस्ट हाउस हैं । ऐसा ही एक होमस्टे था बलबीर सिंह रावत का, जहां पर्यटक आकर काफी सुकून महसूस करते थे ।

लेकिन अभी बीती 25 जनवरी को बलबीर सिंह रावत के साथ एक दुर्घटना हो गई, सवेरे के वक्त ट्रैकर पर्यटक होमस्टे को छोड़ रहे थे और अपना सामान समेट रहे थे, गांव में लाइट नहीं थी इसलिये मोमबत्ती कमरे में जली थी, जिससे आग फैली और रावत का ये आशियाना तबाह हो गया, कुछ लोगों का कहना है कि पर्यटक चरस पी रहे थे, उससे भी आग लगी हो सकती है , घर में लकड़ी का इस्तेमाल हुआ था, इसलिये थोड़े से समय में सबकुछ राख हो गया ।

न सिर्फ बलबीर का घर तबाह हो गया बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति और जैविक खेती पर की गई उनकी रिसर्च भी इस घर में जल गई ।

इस घटना के बाद बलबीर सिंह रावत के लिए दुबारा घर बनाना काफी मुश्किल हो गया है, पर्यटक तो चलते बने लेकिन एक वेबसाइट को बलबीर ने बताया कि ” मैने जिंदगी भर मेहनत कर पहाड़ की संस्कृति पर काफी कुछ लिखा था, उसके जाने का मुझे दुख है “

बलबीर रावत को मदद करने के लिए ट्रेवल ग्रुप “होमस्टेज ऑफ इंडिया आगे आया है, वो उनके लिए धन जुटा रहा है ।

( उत्तराखंड के नंबर वन वेब न्यूज़ और व्यूज़ पोर्टल “मिरर उत्तराखंड ” से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें , अपने आर्टिकल फोटो के साथ mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )

आगे पढ़ें….. उत्तराखंड में मणिकर्णिका फिल्म की कंगना रनौत के कारण एक घर से 71,000 रुपये चोरी

…… उत्तराखंड – दोनों साथ स्कूल जाती थीं, और अर्थी भी उठी दोनों की साथ में

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media