
पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे, हुआ जोरदार स्वागत, यूएन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लिया
21 June. 2023. International Desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं, न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत हुआ, यहां काफी संख्या में पहुंचे भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपने होटल पहुंचे तो वहां पर भी बड़ी संख्या में आए भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया, लोगों ने वहां पर भारत माता की जय के नारे लगाए और माहौल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा।
प्रधानमंत्री आज न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहां विभिन्न देशों के लोग योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे, प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे, प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है ” न्यूयॉर्क शहर में पहुंचा। कल 21 जून को थॉट लीडर्स के साथ बातचीत और योग दिवस कार्यक्रम सहित यहां के कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।” प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही न्यूयॉर्क में हुए उनके स्वागत की कुछ तस्वीरें भी शेयर की।





भारतीय समय के अनुसार बुधवार शाम को प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय में योग कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)