यूएस दौरे से पहले चीन, रूस-यूक्रेन युद्ध और यूएनएससी सुधार पर पीएम मोदी की खरी-खरी, अमेरिकी अखबार को दिया इंटरव्यू
20 June. 2023. New Delhi. अपनी ऐतिहासिक अमेरिका यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अमेरिकी अखबार (Wall Street Journal) को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि अमेरिका और भारत के नेताओं के बीच एक अभूतपूर्व विश्वास है।
वही अखबार को दिए गए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के संबंध में कहा है कि चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमा क्षेत्रों में शांति आवश्यक है। संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने, कानून के शासन का पालन करने और मतभेदों और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में हमारा मूल विश्वास है साथ ही भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है।
वहीं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय कानून और देशों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए। विवादों को “कूटनीति और संवाद” से सुलझाया जाना चाहिए, न कि युद्ध से, पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि हम (भारत) तटस्थ हैं। लेकिन हम तटस्थ नहीं हैं, हम शांति के पक्ष में हैं! दुनिया को पूरा विश्वास है कि भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता शांति है। वहीं एक साक्षात्कार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की वर्तमान सदस्यता का मूल्यांकन होना चाहिए और दुनिया से पूछा जाना चाहिए कि क्या वह भारत को वहां रखना चाहती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)