
उत्तराखंड : सही उत्तर न देने पर शिक्षिका ने बच्ची को किया घायल, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
मोदी सरकार के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान की उड़ाई धज्जियांं। पिरूमदारा, शिवपुर, बेलजुडी स्थित प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका ने कानून और मानवीय शिष्टाचार की सीमाओं को लांघते हुए पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली दस वर्षीय अक्शा को प्रधानाध्यापिका द्वारा पूछे गए सवाल का सही जवाब न देने पर बर्बरता पूर्ण तरीके से मारपीट कर बुरी तरह चोटिल कर दिया।
पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया कि कल जब उनकी बच्ची स्कूल से वापस आई तो वह बुरी तरह चोटिल थी ।बच्ची द्वारा बताया गया कि शिक्षिका ने उसे सही जवाब ना देने पर पीटा जिसकी शिकायत लेकर परिजन विद्यालय में गए तो प्रधानाध्यापिका ने उन्हें डांट कर भगा दिया ।घटना के बाद से छात्रा अत्यंत भयभीत व मानसिक अवसाद से गुजर रही है ।छात्रा के माता पिता मेहताब जहां और अबरार हुसैन के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता सरताज अली,अजहर खान,शब्बीर हुसैन ,एहसान अली,और साजिद अली के अलावा ग्रामीणों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अध्यापिका के खिलाफ कार्यवाही कर दण्ड देने की मांग की।
समीम दुर्रानी, पत्रकार, रामनगर, नैनीताल
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News