Skip to Content

Uttarakhand मोनिका कपूर गिरफ्तार, कई जिलों में थी वांछित, एसटीएफ को मिली सफलता

Uttarakhand मोनिका कपूर गिरफ्तार, कई जिलों में थी वांछित, एसटीएफ को मिली सफलता

Closed
by August 22, 2023 All, News

22 August. 2023. Dehradun. एसटीएफ ने देहरादून, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और बागेश्वर जनपद में कई लोगों के साथ करोड़ों रूपये की धोखाधडी करने वाली गैंग की मुख्या अभियुक्ता को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, आरोपी महिला की गिरपतारी हेतु राज्य के 04 जिलो चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी तथा देहरादून से ईनाम घोषित किया था। बागेश्वर, पौड़ी और रुद्रप्रयाग से भी यह वांछित चल रही थी, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एक दर्जन से ज्यादा धोखाधड़ी के अभियोग चारों जिलों में दर्ज किए थे, वह पिछले 02 वर्षो से उत्तराखंड के 07 जिलों की पुलिस के लिये सिरदर्द बनी थी तथा गैंगस्टर में भी वांछित चल रही थी। इस बीच पीड़ितों ने आरोपी की गिरफ्तारी पर एसएसपी एसटीएफ का अभिनंदन किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अपराधी मोनिका कपूर जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज को-ऑपरेटिव सोसाईटी लि0 नामक कम्पनी की निदेशक थी, जिसका मुख्यालय राठी बिल्डिंग प्लाट न0 231/18ए बीना एन्कलेव नागलोई दिल्ली था। जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त कम्पनी बनाई तथा वर्श 2015 से उत्तराखण्ड राज्य के अलग-अलग जनपदों के विभिन्न तहसीलो / उपखण्डो में स्थानीय शिक्षित व बेरोजगार नवयुवको को कम्पनी मे कम्पनी का प्रचार करने व अन्य नवयुवको को जोडने व उनसे निवेश करने हेतु प्रेरित किया। जिससे स्थानीय बेरोजगार नवयुवक कम्पनी से जुड गये तथा आरोपी के अनुसार व आश्वासन पर कम्पनी के खातो में उनके बचत खाते/ आर0डी0 / एफ0डी0 व दैनिक बचत खाते आदि खुलवाये गये। जिनके द्वारा कम्पनी के खातो में धनराशि जमा कराई गई। जिनसे समय-समय पर धनराशि आहरित की जाती थी। जिससे स्थानीय व्यक्तियों को कम्पनी में खाता खोलने पर पुरा यकीन हो गया था। जब कम्पनी में व्यक्तियों का काफी धनराशि जमा हो गई और उनकी आर0डी0/ बचत पत्र का समय पूर्ण होने लगा तो वर्श 2021 के अन्त में कम्पनी फरार हो गई।

इस बीच उसने धोखाधडी कर जनपद उत्तरकाशी- 16 करोड लगभग, जनपद टिहरी- 1,25 करोड लगभग, जनपद देहरादून – 13 करोड लगभग तथा जनपद चमोली- 06 करोड लगभग रुपए की धनराशि गवन की थी, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मोनिका कपूर पत्नी सन्दीप कपूर नि0 345 पंजाबी बाग, प्रगति अपार्टमेन्ट दिल्ली का चालान कर दिया, जबकि इससे पूर्व कम्पनी का पदाधिकारी कपिल देव राठी, पकंज गम्भीर, अनिल रावत को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को इस गैंग की मुखिया की गिरफ्तारी के पश्चात बड़ी संख्या में पीड़ित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल से मिलकर उनका धन्यवाद दिया गया और एसटीएफ के द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा की!

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः

  1. उ0नि0 उमेष कुमार
  2. हे0का0 कैलाष नयाल
  3. हे0का0 विरेन्द्र नोटियाल
  4. हे0का0 अनूप भाटी
  5. हे0का0 चमन कुमार
  6. हे0का0 सन्देष
  7. हे0का0 अर्जुन रावत (विषेश योगदान)
  8. का0 अनिल कुमार

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media