Skip to Content

UKSSSC वन दरोगा व स्नातक स्तरीय वी.डी.ओ/वी.पी.डी.ओ परीक्षा को नकलविहीन आयोजित करने के लिए आयोग कर रहा पूरी तैयारी

UKSSSC वन दरोगा व स्नातक स्तरीय वी.डी.ओ/वी.पी.डी.ओ परीक्षा को नकलविहीन आयोजित करने के लिए आयोग कर रहा पूरी तैयारी

Closed
by June 1, 2023 News

1 June. 2023. Haridwar. जी0एस0 मर्तोलिया, आई0पी0एस0(से.नि.), अध्यक्ष उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में आगामी 11 जून तथा 9 जुलाई,2023 को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं-वन दरोगा व स्नातक स्तरीय वी.डी.ओ/वी.पी.डी.ओ. के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अध्यक्ष, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगामी तिथियों में आयोजित होने वाली वन दरोगा परीक्षा(आगामी 11 जून,2023) तथा स्नातक स्तरीय वी.डी.ओ/वी.पी.डी.ओ.(09 जुलाई,2023) परीक्षाओं की तैयारी के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया तथा अधिकारियों ने पूर्व में आयोजित हुई विभिन्न परीक्षाओं में अपने-अपने अनुभव साझा करते हुये, उसी अनुसार पारदर्शी, त्रुटि रहित तथा नकल विहीन परीक्षा आयोजित किये जाने के सन्दर्भ में की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी।

अध्यक्ष को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बैठक में परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने एवं कानून-व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

नोडल अधिकारी(परीक्षा)/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, ने आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी-परीक्षा केन्द्र, शिक्षकों/अधिकारियों की ड्यूटी आदि के विषय में अवगत कराया।

श्जी0एस0 मर्तोलिया, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगामी तिथियों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारियों के सम्बन्ध में सन्तोष व्यक्त किया तथा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये पारदर्शी, त्रुटि रहित व नकल विहीन परीक्षा आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media