
Uttarakhand : मंदाकिनी नदी में फंसे दो युवक, एसडीआरएफ की तत्परता से बची जान, पढ़िए पूरी खबर
25 June. 2022. Rudraprayag. पर्यटन टूर पर निकले दो युवक सोनप्रयाग में सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मंदाकिनी नदी में फंस गए। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए दोनों युवकों को सुरक्षित नदी के तेज बहाव से निकाला। बताया जाता है कि उक्त युवक मंदाकिनी नदी का जलस्तर कम होने पर नदी को पार कर अपना आवश्यक सामान लेने के लिए गए थे। वापस आते समय नदी का जलस्तर अचानक से अत्याधिक बढ़ जाने के कारण वह नदी के दूसरे किनारे पर ही फंस गए।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर लाइफ बोट, लाइफ जैकेट व रोप के माध्यम से त्वरित रेस्क्यू कर उक्त युवकों के प्राणों की रक्षा की गई। संकट के समय मे मिली साहयता से गदगद हो दोनों युवकों द्वारा एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया गया। दोनों युवक सागर पुत्र श्री दरबान सिंह उम्र 26 साल रुद्रप्रयाग चोपता, सिद्धार्थ राणा पुत्र श्री ज्योत सिंह उम्र 20 साल रुद्रप्रयाग चोपता ने एसडीआरएफ का आभार जताया उक्त रेस्क्यू कार्य मे एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक कर्ण सिंह, मुख्य आरक्षी आशीष डिमरी, प्रेम प्रकाश, HCUT प्रदीप, आरक्षी अरविंद सिंह, किशोर कुमार, जगदीश प्रसाद, पैरामेडिक्स अमृत रावत शामिल रहे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)