Skip to Content

आखिरकार कट गया अनुष्का का एक हाथ, खो-खो और कबड्डी की खिलाड़ी के लिए सोशल मीडिया पर उमड़ी भावनाएं

आखिरकार कट गया अनुष्का का एक हाथ, खो-खो और कबड्डी की खिलाड़ी के लिए सोशल मीडिया पर उमड़ी भावनाएं

Be First!
by January 6, 2019 News

कुछ दिनों से रुद्रप्रयाग जिले की जखोली गांव की रहने वाली अनुष्का के लिए उत्तराखंड में सोशल मीडिया के जरिए मदद जुटाई जा रही थींं और दुआएं मांगी जा रही थींं और अब इलाज के दौरान अनुष्का का एक हाथ काट दिया गया है। अनुष्का का इलाज देहरादून के कैलाश अस्पताल में चल रहा है जहां शनिवार को एक ऑपरेशन करके अनुष्का का एक हाथ काट दिया गया, अभी अनुष्का की प्लास्टिक सर्जरी होनी है और उसके बाद शरीर के कुछ हिस्सों में और ऑपरेशन करना है ।

दरअसल रुद्रप्रयाग जिले की जखोली गांव की रहने वाली अनुष्का 31 दिसंबर को खेलते- खेलते एक हाईटेंशन बिजली की तार की चपेट में आ गई थी, उसके बाद उसको आनन-फानन में देहरादून के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टरों ने बताया कि अनुष्का 35 फीसदी झुलस चुकी है ।12 साल की अनुष्का जो कक्षा 6 में पढ़ती है वह खो- खो और कबड्डी की जिला स्तर तक की खिलाड़ी रह चुकी है ।अनुष्का के पिता की माली हालत ठीक नहीं है और इलाज में अच्छे- खासे खर्च को देखकर उत्तराखंड में कई लोग अनुष्का के इलाज के लिए आगे आए हैं, सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने मदद जुटाई और अभी भी जुटा रहे हैं, अनुष्का के पिता का कहना है कि इस पूरे इलाज में 8 से 10 लाख का खर्च आ रहा है।

(यह भी पढ़ें – 26 जनवरी को राजपथ पर दिखेगा उत्तराखंड में बसा महात्मा गांधी का अनासक्ति आश्रम )

अगर आप अनुष्का की मदद करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी पर मदद भेजें…

नाम – अनुष्का
उम्र-12
पिता- जगदीश नेगी
माता- रेखा देवी
acaount no – 33904461042(रेखा देवी) sbi जखोली
Ifsc code – sbin0006213

Mob 
9690692081
9410189177
9458948370

Mirror News

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media