अब देहरादून से जम्मू, अमृतसर और जयपुर के लिये होगी सीधी उड़ान
देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से 20 जनवरी से जम्मू, अमृतसर और जयपुर के लिए सीधी उड़ान मिलेगी, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि इन सेवाओं के शुरू होने से उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा । शर्मा ने बताया कि इन सेवाओं के शुरू होने से राज्य अब जम्मू, अमृतसर, जयपुर और दिल्ली से जुड़े होने के कारण देश के कई अन्य जगहों से जुड़ जाएगा, और दिल्ली, अमृतसर, जयपुर, जम्मू से लगभग देश के सभी जगहों के लिये हवाई सेवाएं उपलब्ध हैं ।
इससे पहले गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने के लिए देहरादून-पंतनगर-दिल्ली हवाई सेवा भी शुरू हो चुकी है, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने देहरादून से हरी झण्डी दिखाकर इस सेवा को शुरू किया था, वहीं देहरादून से पिथौरागढ़ के लिये भी इसी महीने उड़ान शुरू करने की कोशिश की जा रही है । पिथौरागढ़ के विधायक और राज्य के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि उनकी पूरी कोशिश है कि जनवरी अंतिम सप्ताह तक देहरादून-पिथौरागढ़ सेवा शुरू हो जाए, पंत ने कहा कि मोदी सरकार की क्षेत्रीय हवाई सेवाओं को बढ़ावा देने की उड़ान योजना का प्रभाव अब राज्य में दिख रहा है ।
Mirror News