Skip to Content

उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, एक दर्जन से भी ज्यादा फैसले, पढ़िए

उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, एक दर्जन से भी ज्यादा फैसले, पढ़िए

Closed
by July 7, 2023 News

7 July. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, इस बैठक में एक दर्जन से भी ज्यादा फैसले लिए गए हैं। एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत राजकीय भूमि पर अतिक्रमण अब संज्ञेय और गैर जमानती अपराध होगा और इसमें 7 से 10 साल की सजा मिल सकती है, इसके लिए अध्यादेश को पारित किया गया है, आगे पढ़िए अन्य महत्वपूर्ण फैसले…..

1-पर्यटन विभाग के पटेलनगर मुख्यालय में अब बिजनेस होटल बनेगा, PPP मोड में

2: जॉर्ज एवरेस्ट में एयरो स्पोर्ट्स गतिविधि को मंजूरी, PPP मोड में होगा

3: परिवहन विभाग में नियमवाली में संशोधन

4 : विद्यालय शिक्षा विभाग में 2364 फोर्थ क्लास के पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा

5: नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के ढाँचा को मंजूरी, 245 पद हुए स्वीकृत

6- अंत्योदय परिवारों को निशुक्ल 3 सिलेंडर देने और रिफिल करने के फैसले को एक साल बढ़ाया गया

7: ग्राम पंचायत अधिकारियो के उधम सिंह नगर में बढ़ाये गए पद

8 : वित्त विभाग का मामला, बचत विभाग के कर्मियों को कलेक्ट्रेट में समायोजित किया जाएगा

9: वित्त विभाग में one time सटेलमेंट स्कीम को मंजूरी, GST का मामला

10 : वित्त विभाग में केश मैनेजमेंट सेल बनाया गया, 11 पदों को मंजूरी

11: माल एवं सेवा कर अपिलीय अधिकर पीठ गठित करने की स्वीकृति

12: अभी वर्तमान में भूमि खरीदने के नियम में अफोर्डबल हाउसिंग और खेल गतिविधियों को लाने के लिए अब नई नियमावली की मंजूरी

13: देहरादून में आढ़त बाजार के चौड़ीकरण को मंजूरी, ब्रामनवाला में आढ़तियों को दी जाएगी जमीन, MDDA को निशुल्क में मिलेगी जमीन

14 : अब 50 बेड तक के अस्पतालों को क्लिनिकल एस्टेब्लिमेंट में शुल्क में छूट दी गई, रजिस्ट्रेशन कराना होगा

15 : मानसिक स्वास्थ्य देखरेख अधिनियम को मंजूरी, अब मानक हुए तय, नशा मुक्ति केंद्रों पर कसी जाएगी नकेल

16: कृषि एवं कृषि कल्याण विभाग में सीएम प्राकृतिक कृषि योजना को मंजूरी

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media