
उत्तराखंड को अगले तीन दिनों में केन्द्र से मिलेंगी 3 लाख 20 हजार वैक्सीन डोज, अभी राज्य के पास कितनी हैं पढ़िए
उत्तराखंड को अगले 3 दिनों में केंद्र सरकार की ओर से 3,20,000 कोविड-19 वैक्सीन की खुराक मिलेंगी। यह जानकारी केंद्र सरकार की ओर से दी गई है, रिपोर्ट में बताया गया है कि इस वक्त उत्तराखंड के पास 5,294 वैक्सीन की खुराक बची हुई है। उत्तराखंड को अभी तक 21 लाख 19 हजार कोविड-19 वैक्सीन मिली थी और राज्य में 21,13,000 के करीब कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। उत्तराखंड में .56 प्रतिशत वैक्सीन की खुराक बर्बाद हुई है। अब माना जा रहा है कि उत्तराखंड में वैक्सिन की नई डोज केंद्र सरकार की ओर से मिलने के बाद 18 साल से 44 साल के उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन जल्दी शुरू किया जा सकता है।
केन्द्र की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण की तीसरे चरण की उदार और त्वरित चरण रणनीति एक मई 2021 से लागू की गयी है। नए पात्र जनसंख्या समूहों यानिकी 18 से 44 साल के उम्र के लोगों के लिए पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरू हो चुका है। भारत सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को लगभग 16.54 करोड़ टीके की खुराक (16,54,93,410) प्रदान की हैं। इसमें से अपव्यय सहित कुल खपत 15,79,21,537 खुराक हैं (आज सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक)।
अभी भी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड टीके की 75 लाख से अधिक खुराक (75,71,873)उपलब्ध हैं। इसके अलावा अगले तीन दिनों में राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को 59 लाख से अधिक (59,70,670) खुराक मिलेगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)