Skip to Content

उत्तराखंड : चीन सीमा पर BRO की महिला अधिकारी बिछा रहीं सड़कों का जाल, गर्व होगा आपको ये खबर पढ़कर

उत्तराखंड : चीन सीमा पर BRO की महिला अधिकारी बिछा रहीं सड़कों का जाल, गर्व होगा आपको ये खबर पढ़कर

Closed
by September 21, 2021 News

उत्तराखंड से लगी हुई भारत-चीन सीमा पर हाल के सालों में चीन सीमा तक मोटर रोड के काम में काफी तेजी आई है। सीमा सड़क संगठन ने यहां पिथौरागढ़ से लेकर चमोली और उत्तरकाशी जिले तक में चीन सीमा तक सड़क कनेक्टिविटी को काफी मजबूत किया है। आपको यह जानकर गर्व होगा और खुशी भी होगी कि पिथौरागढ़ जिले में और चमोली जिले में चीन की सीमा तक सड़कों का जाल बिछाने का नेतृत्व सीमा सड़क संगठन की महिला अधिकारी कर रही हैं।

एक जीआरईएफ अधिकारी ईई (सीआईवी) वैशाली एस हिवासे ने 28 अप्रैल, 2021 को 83 रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी की बागडोर संभाली, वह पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी-बगदियार-मिलम को जोड़ने वाले एक ऐसी महत्वपूर्ण भारत-चीन सड़क पर कार्यरत हैं, जो प्रतिकूलता और चुनौतियां से भरा एक क्षेत्र है। महिला अधिकारी इस कार्यभार को बखूबी अंजाम दे रही हैं और अपने कार्यों के सावधानीपूर्वक निष्पादन के साथ अपने प्रभार का नेतृत्व भी कर रही हैं।

वहीं बीआरओ ने 30 अगस्त 2021 को फिर से इतिहास रच दिया जब प्रोजेक्ट शिवालिक की मेजर आइना ने उत्तराखंड के चमोली जिले के पीपलकोटी में 75 आरसीसी की ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कार्यभार संभाला। वह सड़क निर्माण कंपनी की कमान संभालने वाली पहली भारतीय सेना इंजीनियर अधिकारी हैं। इतना ही नहीं, उनके अधीन तीनों पलाटून कमांडर, कैप्टन अंजना, एईई (सिविल) सुश्री भावना जोशी और एईई (सिविल) सुश्री विष्णुमाया के. भी महिला अधिकारी हैं और इन्होंने मिलकर प्रथम महिला आरसीसी का निर्माण किया है। सीमा सड़क के माध्‍यम से इस प्रकार के सभी महिला नेतृत्व वाले दलों के द्वारा चार आरसीसी बनाने की योजना है, जिनमें से प्रत्येक में दो-दो पूर्वोत्‍तर और पश्चिमी क्षेत्रों से हैं। पिछले छह दशकों में धीरे-धीरे और स्थिर तरीके से बीआरओ ने सड़क निर्माण की विभिन्न भूमिकाओं और कर्तव्यों में नियोजित महिलाओं की संख्या में वृद्धि की है। उन्हें स्वतंत्र रूप से कार्य करने का अधिकार और उत्तरदायित्व देकर उन्हें सशक्त बनाने का एक समेकित प्रयास किया जा रहा है

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media