Skip to Content

उत्तराखंड : 7वीं के छात्र की हत्या कर दी 12वीं के दो छात्रों ने, कारण के खुलासे से पुलिस भी चकित

उत्तराखंड : 7वीं के छात्र की हत्या कर दी 12वीं के दो छात्रों ने, कारण के खुलासे से पुलिस भी चकित

Closed
by March 27, 2019 News

उत्तराखंड से दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है, यहां के बोर्डिंग स्कूल में सातवीं के एक छात्र की हत्या 12वीं के 2 छात्रों ने कर दी। पहले तो स्कूल प्रबंधन ने इसे फूड पॉइजनिंग का मामला बताया, लेकिन जब बाद में पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया तो जो तथ्य निकल के सामने आए वो न सिर्फ हैरान करने वाले हैं, बल्कि छोटी सी बात को लेकर छात्रों की हैवानियत को दर्शाते हैं। यही नहीं स्कूल प्रशासन ने भी इन छात्रों को बचाने के लिए सबूतों को मिटाने की कोशिश की।

दरअसल यह घटना बीते 10 मार्च की है जब स्कूल से पास के ही एक चर्च जाते हुए कक्षा 7 के वासु नाम के एक छात्र ने एक दुकान से बिस्किट चोरी कर लिया। इसकी शिकायत दुकानदार ने चर्च में जाकर की, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के स्कूल से बाहर जाने पर रोक लगा दी। इसी बात को लेकर 12वीं के दो छात्र नाराज थे और इन्होने हॉस्टल में पहले तो सातवीं के छात्र वासु को क्रिकेट के बैट से बुरी तरह पीटा और जब वह बेहोश होने लगा तो उसे ठंडे पानी से नहलाया । यही नहीं इन छात्रों ने वासु को जबरदस्ती पानी पिलाया और खाना भी खिलाया। वासु की हालत जब और बिगड़ गई तो छात्र उसे स्टडी रूम में छोड़ कर चले गए। 11 मार्च को हॉस्टल वार्डन ने वासु को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई। मौत का कारण स्कूल प्रशासन ने फूड प्वाइजनिंग बताया।

इस मामले में रानीपोखरी पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 19 वर्षीय छात्र शुभांकर पुत्र गंगाधर निवासी एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला देहरादून और 19 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र मदन राय निवासी बठिंडा पंजाब दोनों को हत्या करने, जबकि 51 वर्षीय मैनेजर प्रवीन मैसी पुत्र जगत सिंह मैसी निवासी बुवाखाल पौड़ी, पीटीआई अध्यापक 31 वर्षीय अशोक सोलोमन पुत्र सोनाराम निवासी बठिंडा पंजाब और 58 वर्षीय अजय कुमार पुत्र आसीम कुमार निवासी पौड़ी को घटना के साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media