Skip to Content

बागेश्वर की कपकोट घाटी के कई गांवों में नहीं है संचार सुविधा, लोगों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा ज्ञापन

बागेश्वर की कपकोट घाटी के कई गांवों में नहीं है संचार सुविधा, लोगों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा ज्ञापन

Closed
by November 30, 2019 News

बागेश्वर जिले के कपकोट के बिचला दानपुर की रामगंगा घाटी के ग्राम हाम्टीकापड़ी, रातिरकेटी, मलखडुंगर्चा, गोगिना, कीमू आदि में संचार सुविधाओं की मांग को लेकर यहां रहने वाले लोगों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक ज्ञापन भेजा है। इनका कहना है कि इनके गांवों को भी डिजिटल भारत के सपने का हिस्सा बनाया जाए।

ज्ञापन में कहा गया है कि इन गांवों से पिंडारी, कफनी, सुंदरढूंगा ग्लेशियर समेत कई बुग्यालों के लिए ट्रैकिंग का रास्ता है साथ ही प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से भी यह क्षेत्र संवेदनशील है, लेकिन अधिकतर गांवों में संचार सुविधा उपलब्ध नहीं है। कुछ गांवों में मोबाइल फोन के टावर लगे भी हैं तो उनमें इंटरनेट की सुविधा नहीं है। इससे ग्रामीणों समेत पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मांग करने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश चंद्र सिंह ऐठानी, रमेश पांडे कृषक, दिनेश सिंह, मोहन सिंह, तारा सिंह, खीम सिंह, दलीप सिंह, नेत्र सिंह, लाल सिंह आदि शामिल थे।

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media