Skip to Content

उत्तराखंड : पुलवामा शहीद की बेटी ने कर ली है 12वीं पास, अब पूरा करेंगी पापा को किया वादा

उत्तराखंड : पुलवामा शहीद की बेटी ने कर ली है 12वीं पास, अब पूरा करेंगी पापा को किया वादा

Closed
by May 5, 2019 News

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के वीर सैनिक सीआरपीएफ के एएसआई मोहनलाल रतूड़ी शहीद हो गए थे, पूरे राज्य को उनकी शहादत पर दुख भी था और गर्व भी था । चलने का नाम है जिंदगी और ये जब आगे बढ़ी तो आब उनकी बेटी उनके सपनों को पूरा करने के लिए अपनी कोशिशों में लग गई हैं उन्होंने 12वीं पास कर ली है । परिवार में आई इस परेशानी के बावजूद भी इस बच्ची ने पहली श्रेणी में 12वीं पास की है उसकी परीक्षा के लिए सीबीएसई ने विशेष इंतजाम किए थे। अमर उजाला अखबार की एक खबर के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रही बेटी गंगा के लिए यह खबर गहरा सदमा लेकर आई। एक ओर पिता के खोने का गम तो दूसरी ओर बोर्ड परीक्षाएं सिर पर।

Photo Amarujala.com

गंगा ने कहा कि उन्हें गायन का बेहद शौक है लेकिन पापा ने कहा था कि बेटी तू डॉक्टर बनना। जब डॉक्टर बन जाएगी तो पहली दवा मैं ही लूंगा। पिता को दिए अपने वचन के तहत अब गंगा ने डॉक्टर बनने का फैसला लिया है। इसके लिए वह कोटा में कोचिंग की तैयारी कर रही हैं।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media