Skip to Content

देवभूमि शर्मसार : पहाड़ में दलित को कुर्सी में बैठकर खाना खाने पर मार डाला, बहन की शादी की जिम्मेदारी थी सर पर

देवभूमि शर्मसार : पहाड़ में दलित को कुर्सी में बैठकर खाना खाने पर मार डाला, बहन की शादी की जिम्मेदारी थी सर पर

Closed
by May 5, 2019 News

उत्तराखंड में एक समाज को झकझोरने वाली घटना घटी है, यहां उच्च जाति के लोगों ने एक दलित को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि उसने कुर्सी में बैठकर टेबल में खाना रखकर खाने की जुर्रत की थी । ये घटना उत्तराखंड के टिहरी में बीते 26 अप्रैल को नैनबाग तहसील के अंतर्गत ग्राम श्रीकोट निवासी प्रदीप पुत्र कालिया दास की शादी के दौरान घटी, सुबह को प्रदीप की बारात श्रीकोट से जौनपुर क्षेत्र के ललोटना  गई और उसी शाम बारात वापस श्रीकोट पहुंची। रात के समय शादी की पार्टी के दौरान क्षेत्र के ऊंची जाति के कुछ लोग जब खाना खा रहे थे तो ग्राम बसाणगांव पोस्ट श्रीकोट पट्टी इडवाल्सयु टिहरी गढ़वाल निवासी जितेंद्र 23 वर्ष उन लोगों के सामने कुर्सी लगाकर खाना खाने लगा।

इस युवक का इस तरह से खाना खाना ऊंची जाति के लोगों को गंवारा नहीं था, एक व्यक्ति ने उसकी चेयर पर लात मारी, जिससे वो गिर गया, उसके बाद गिरने के कारण उसका खाना दूसरे लोगों पर गिर गया, तो वहां मौजूद करीब आठ-दस लोगों ने उसे खूब पीटा, आयोजन स्थल से दूर ले जाकर भी उसे पीटा, वो घायल अवस्था में उस रात घर चला गया, रात को उसने परिजनों को कुछ नहीं बताया, सवेरे उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे देहरादून के बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया, रविवार को उपचार के दौरान जितेंद्र दास ने दम तोड़ दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस के अनुसार बीते 29 अप्रैल को मृतक जितेंद्र दास की बहन कुमारी पूजा ने 7 लोगों जिसमें गजेंद्र पुत्र प्रेम सिंह, सोबन पुत्र धूम सिंह, कुशल, गब्बर, गंभीर, हरबीर सिंह, हुकम सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।  इन लोगों के ऊपर धारा 147, 323, 504, 506 आईपीसी व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है । मृतक का घर में छोटा भाई और बहन है, परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी भी इसी युवक पर थी ।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media