
उत्तराखंड – खेत को गहरा खोदने पर मिल रही हैं रहस्यमई चीजें, पुलिस और प्रशासन ने जगह को कब्जे में लिया
उत्तराखंड के बाजपुर में दाबका नदी के किनारे एक जगह पर खनन कर रहे लोगों को एक रहस्यमई जगह मिली है, यहां खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से अजीब -अजीब मूर्तियां और सिलापट मिल रहे हैं। ये मूर्तियां काफी पुरानी हैं, अभी तक यह नहीं समझ में आया है कि ये जगह क्या है।

बैंतखेड़ी गांव निवासी दलजीत सिंह पुत्र बिरसा सिंह के खेत में 3 फीट नीचे ये मूर्तियां और दूसरे सामान निकल रहे हैं। पुलिस ने इस इलाके को कब्जे में ले लिया है और प्रशासन को इस सिलसिले में अवगत करा दिया गया है।
माना जा रहा है कि यहां कोई बहुत पुराना मंदिर हो सकता है या महल के अवशेष। लेकिन मूर्तियों की बनावट को देख कर लोगों को लग रहा है कि ये कोई रहस्यमई स्थल भी हो सकता है। फिलहाल अभी जांच जारी है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज़ और व्यूज़ पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News