
चुनाव नतीजों से पहले केदारनाथ और बद्रीनाथ आएंगे पीएम मोदी, बाबा केदार का लेंगे आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 और 19 मई को केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दौरे पर आएंगे, मोदी यहां आकर बाबा केदार और भगवान बद्रीनाथ का आशीर्वाद लेंगे। रुद्रप्रयाग के जिलाअधिकारी को प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम मिल चुका है और मोदी के दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला और एसपीजी भी सक्रिय हो चुकी है ।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी बाबा केदार में काफी आस्था रखते हैं और 5 साल के दौरान केदारनाथ की कई बार उन्होंने यात्रा की है। आपदा के बाद केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण में भी प्रधानमंत्री मोदी ने खासी रुचि दिखाई थी, इसलिए मोदी यहां आकर यात्रा व्यवस्था और निर्माण कार्यों का भी जायजा लें । 19 मई को देश में अंतिम चरण का चुनाव होना है, मोदी 18 मई को केदारनाथ और 19 को बद्रीनाथ में होंगे। उसके बाद 23 मई को चुनाव परिणाम आ जाएंगे, माना जा रहा है कि चुनाव परिणामों के आने से पहले बाबा केदार का आशीर्वाद पाने के लिए पीएम मोदी यहां पहुंच रहे हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )