Skip to Content

उत्तराखंड : लाखों की सुपारी देकर पत्नी को कार से कुचलवाया, पुलिस को भी दिया चकमा

उत्तराखंड : लाखों की सुपारी देकर पत्नी को कार से कुचलवाया, पुलिस को भी दिया चकमा

Closed
by May 16, 2019 News

उत्तराखंड में अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए एक व्यक्ति ने भाड़े के हत्यारों से उसकी कार से कुचलवाकर हत्या करवा दी । हत्या करने के बाद पति ने इस पूरी घटना को दुर्घटना का रूप दिया, कई दिनों तक वह बचता रहा लेकिन अंत में पुलिस ने इस पूरी घटना की सच्चाई का खुलासा कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना नैनीताल जिले के लाल कुआं की है, यहां 7 मई को शिवालिक पुरम इलाके में कुलजीत कौर नाम की एक महिला को उसके घर के पास एक कार ने कुचल दिया था। घटना के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया था, उसके बाद कुलबीर कौर के पति ने पत्नी का अंतिम संस्कार भी कर दिया! बाद में छत्तीसगढ़ से आई कुलजीत कौर की बहन ने इसे दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या की आशंका जताई ।जिस पर पुलिस ने छानबीन और पूछताछ शुरू की, सीसीटीवी फुटेज और कुलजीत कौर के पति के कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने खुलासा किया कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या थी । कुलजीत कौर के पति हरचरण सिंह ने अपने इकबालिया जुर्म में बताया कि बिजनेस पार्टनर खटीमा निवासी लक्ष्मण भाटिया को आपबीती सुनाकर उसने पत्नी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। लक्ष्मण सिंह भाटिया ने नानकमत्ता में रहने वाले नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू और पिंटू के ड्राइवर छिंदर सिंह उर्फ छिंदा निवासी केलाखेड़ा ऊधमसिंह नगर से हरचरण को मिलवाकर हत्या का तानाबाना बुना।

पति ने ही हत्या की जगह तय की थी और कार चालक को बताया था कि उसकी पत्नी किस समय पर यहां पर आएगी ।जिसके बाद कार चालक ने कुलजीत कौर को कुचल दिया। जानकारी के अनुसार दोनों पति और पत्नी में तनाव रहता था दोनों में कानूनी लड़ाई भी चल रही थी । पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media