Skip to Content

परिवार में अकेले बेटे थे मेजर ढौंडियाल, एक साल पहले ही शादी हुई थी

परिवार में अकेले बेटे थे मेजर ढौंडियाल, एक साल पहले ही शादी हुई थी

Closed
by February 18, 2019 News

कश्मीर में चल रही आतंकवाद से जंग में आज उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया, शहीद का नाम मेजर विभूति ढोंडियाल है, वह देहरादून के रहने वाले थे। यह खबर देहरादून में ऐसे वक्त आई जब पूरा देहरादून 2 दिन पहले शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट को अंतिम विदाई दे रहा था।

शहीद मेजर के घर में उनकी दादी, मां और पत्नी हैंं, मेजर ढोंडियाल की शादी सिर्फ 1 साल पहले हुई थी, उन्होंने एक कश्मीरी पंडित से शादी की थी। मेजर 2 महीने पहले अपने घर भी आए थे। शहीद मेजर अपने घर के इकलौते पुत्र थे, उनकी तीन बड़ी बहन हैं। उनका आवास देहरादून के चुक्कुवाला में है। शहादत की खबर के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। शहीद मेजर का संबंध 55 राष्ट्रीय रायफल्स से है।

दरअसल पुलवामा के पिंगलान इलाके में आधी रात से एनकाउंटर चल रहा है जिसमें सेना ने तीन से चार आतंकवादियों को घेर कर रखा हुआ है। उसी जगह पर मुठभेड़ के दौरान 4 सैनिक शहीद हो गए जिसमें एक मेजर ढोंडियाल भी हैं।

(उत्तराखंड के नंबर वन वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media