
उत्तराखंड : गुलदार ने बनाया एक व्यक्ति को शिकार, सड़क किनारे खाई में मिला शव
उत्तराखंड में एक व्यक्ति को गुलदार ने अपना शिकार बनाया है, व्यक्ति का आधा खाया शरीर जंगल में मिला । जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया ।
ये घटना उत्तराखंड के पौड़ी जिले की है, दरअसल पुलिस को विकासखंड पाबौ के पाबौ-थलीसैंण मोटर मार्ग पर जीआईसी चोलोसैंण (चपलोड़ी) के समीप सड़क किनारे खाई में एक शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया तो मृतक के शरीर पर चोटों के निशान दिखे जिससे उसके गुलदार के हमले में मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। शव की शिनाख्त की गई तो पता चला कि उक्त व्यक्ति की दीमागी हालत ठीक नहीं थी। वह 15 वर्षों से पाबौ में रहता था, लेकिन चार दिन से वह पाबौ में नहीं दिख रहा था। शव की पहचान बिहार निवासी मनोज उर्फ भाऊ के रूप में हुई है। इस इलाके में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है, पिछले महीने ही सारण गांव में गुलदार एक बच्ची को उठा ले गया था ।
फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, ये घटना गुरुवार शाम की है और शुक्रवार को अधिकारियों ने पूरी स्थ्ति को देखते हुए व्यक्ति को गुलदार का शिकार बताया है, हालांकि पूरी जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी । Cover Image is representative only.
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)