Skip to Content

मोदी सरकार पार्ट – 2 का पहला बजट, क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा, पढ़िए

मोदी सरकार पार्ट – 2 का पहला बजट, क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा, पढ़िए

Closed
by July 5, 2019 News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार दुबारा बनने के बाद आज शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस सरकार का पहला बजट पेश किया। इस दौरान बहुत कुछ बदला हुआ था, सबसे पहले तो बजट कागजात लाने के लिए पारंपरिक ब्रीफकेस की जगह वित्त मंत्री के हाथों में एक बही खाते का फोल्डर देखा गया ।

इसके बाद वित्त मंत्री ने सदन में बजट पेश किया इस बजट के बाद जो वस्तुएं सस्ती होंगी वह इस प्रकार हैं…

इलेक्ट्रिक कारें सस्ती हो जाएंगी क्योंकि इन पर जीएसटी 12 से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है, वहीं इनके लिए लिए जाने वाले लोन पर जो ब्याज आएगा उस पर भी आयकर छूट मिलेगी। सरकार 45 लाख तक के घर पर साढ़े तीन लाख रुपये की छूट देगी। वहीं साबुन, शैंपू, हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, डिटरजेंट वाशिंग पाउडर, बिजली का घरेलू सामानों पंखे, लैम्प, ब्रीफकेस, यात्री बैग, सेनिटरी वेयर, बोतल, कंटेनर, रसोई में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों के अलावा गद्दा, बिस्तर, चश्मों के फ्रेम, बांस का फर्नीचर, पास्ता, मियोनीज, धूपबत्ती, नमकीन, सूखा नारियल, सैनिटरी नैपकिन, ऊन और ऊनी धागों की कीमतों में कटौती की गई है ।

जो चीजें महंगी होंगी वो इस प्रकार हैं….

बजट में पेट्रोल, डीजल और सोने के साथ आयातित किताबों पर शुल्क बढ़ाया गया है। इसके अलावा ऑटो पार्ट्स, सिंथेटिक रबर, पीवीसी और टाइल्स की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। तंबाकू उत्पादों के साथ ही, सोने के अलावा चांदी और चांदी के आभूषणों भी महंगे होंगे। ऑप्टिकल फाइबर, स्टेनलेस उत्पाद, मूल धातु के फिटिंग्स, फ्रेम और सामान, एयर कंडीशनर, लाउडस्पीकर, वीडियो रिकॉर्डर, सीसीटीवी कैमरा, वाहन के हॉर्न, सिगरेट आदि की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की गई है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिकविषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media