
उत्तराखंड – जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 25 पहुंची, 13 अधिकारी निलंबित
उत्तराखंड के रुड़की में जहरीली शराब से हुई मौतों की संख्या 25 पहुंच गई है, कई लोग अभी भी अस्पताल में जीवन और मौत की जंग लड़ रहे हैं । इस सबके बीच उत्तराखंड सरकार ने 13 अधिकारियों को निलंबित कर दिया, उत्तराखंड के वित्तमंत्री और आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है ।
दरअसल उत्तराखंड के रुड़की में झबरेड़ा क्षेत्र के बल्लूपुर गांव और दूसरे गांवों में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। शराब पीने के बाद वहां ग्रामीणों की हालत खराब होने लगी, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा घर पर बनाई जा रही कच्ची शराब पीने के कारण हुआ होगा।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News