Skip to Content

धारचूला से बूंदी और गुंजी तक हैलीकॉप्टर सेवा शुरू, सिर्फ़ 3100 रुपये किराया

धारचूला से बूंदी और गुंजी तक हैलीकॉप्टर सेवा शुरू, सिर्फ़ 3100 रुपये किराया

Closed
by August 9, 2019 All, News

धारचूला से व्यास घाटी जाने वाले लोगों के लिए अब हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है, इस सेवा के शुरू हो जाने से लोग धारचूला से बूंदी और गुंजी तक हेलीकॉप्टर से आजा सकेंगे। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के नजदीक व्यास घाटी के लोग स्थानीय माइग्रेशन करते हैं, ठंड के वक्त ये लोग धारचूला या अन्य मैदानी इलाकों में चले जाते हैं और फिर जुलाई अगस्त के महीने में यह लोग वापस अपने गांव की ओर जाते हैं । लेकिन खराब मौसम के कारण धारचूला और बूंदी और गुंजी के बीच में सफर करना इतना आसान नहीं होता है। इसी को देखते हुए अब यहां पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है उसका किराया 3100 रुपये रखा गया है, और किसी तरह की प्राकृतिक आपदा या परेशानी के वक्त हेलीकॉप्टर मुफ्त में लोगों को लेकर आएगा।

दरअसल इस इलाके के लोगों की काफी लंबे अरसे से यह मांग थी जो अब राज्य सरकार की ओर से यहां पर हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराए जाने के बाद पूरी हो गई है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media