Skip to Content

उत्तराखंड : अचानक आलू के खेत में उतरा हैलीकॉप्टर, पूरे गांव में सनसनी, लोग दौड़े चले आए , फिर ली सेल्फी

उत्तराखंड : अचानक आलू के खेत में उतरा हैलीकॉप्टर, पूरे गांव में सनसनी, लोग दौड़े चले आए , फिर ली सेल्फी

Closed
by June 18, 2019 All, News

उत्तराखंड के एक गांव में उस समय सनसनी मच गई जब गांव में आलू के खेत में हेलीकॉप्टर उतरा गया। यह देखकर गांव में मौजूद लोग काफी हैरान हो गए, शाम का समय और खेत में उतर गया चमचमआता हुआ हेलीकॉप्टर। इससे तो लोगों में हेलीकॉप्टर को लेकर और सनसनी फैल गई । बाद में लोगों को जब माजरा समझ में आया तो उन्होंने हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

दरअसल हेरिटेज एविएशन के दो हेलीकॉप्टर केदारनाथ से सहस्रधारा हेलीपैड (देहरादून) जा रहे थे। मौसम खराब होने के कारण पायलट सहस्रधारा हेलीपैड पर लैंडिंग नहीं कर पाए। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी लैंडिंग की कोशिश नाकाम रही। एहतियातन पायलटों को सत्यों पुलिस चौकी क्षेत्र के हटवाल गांव और मझगांव वीरनगर में हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। दोनों हेलीकॉप्टर करीब पांच किमी दूरी का अंतराल में उतरे। एक हेलीकॉप्टर हटवाल गांव में शाम करीब 05:50 बजे उतरा। सहस्रधारा हेलीपैड से मौसम की सही जानकारी मिलने पर करीब 15 मिनट बाद यह हेलीकॉप्टर टेकऑफ हो गया। दूसरा हेलीकॉप्टर शाम छह बजे मझगांव में शैलेंद्र डबरियाल के आलू के खेत मे उतरा। हेलीकॉप्टर सुनहरे काले रंग का था। हेलीकॉप्टर में केवल पायलट ही थे। यह हेलीकॉप्टर करीब एक घंटे तक मझगांव रुका रहा। मौसम साफ होते ही हेलीकॉप्टर ने सहस्रधारा के लिए टेकऑफ किया। दोनों ही हेलीकॉप्टरों की बाद में सहस्रधारा हेलीपैड पर सुरक्षित लैंडिंग हुई। 

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक-सांस्कृतिक विषयों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media