Skip to Content

उत्तराखंड : सड़क हादसे में वन रेंजर और पत्नी की मौत, एक ITBP जवान भी घायल, इलाके में शोक

उत्तराखंड : सड़क हादसे में वन रेंजर और पत्नी की मौत, एक ITBP जवान भी घायल, इलाके में शोक

Closed
by May 8, 2019 News

पहाड़ में वन विभाग में कार्यरत एक वन रेंजर, जो कैंसर के इलाज के लिए बरेली के भोजीपुरा अस्पताल जा रहे थे, एक सड़क हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई, उनके साथ उनकी पत्नी की भी मौत हो गई, और एक आईटीबीपी का जवान घायल हो गया । अल्मोड़ा शहर के एनटीटी हीरा डुमरी निवासी 53 वर्षीय गोविंद सिंह बिष्ट वन विभाग में विनसर रेंज के रेंजर थे, उन्हें कैंसर की बीमारी थी जिसके लिए कीमोथैरेपी करवाने के लिए वो भोजीपुरा के अस्पताल जा रहे थे । उनके साथ उनकी पत्नी और आईटीबीपी का एक जवान भी मौजूद था, अल्मोड़ा में कार्यरत आईटीबीपी के जवान ने बरेली जाने के लिए उनकी कार में लिफ्ट ली थी ।

मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे इनकी कार नैनीताल हाईवे पर भैरपुरा साप्ताहिक बाजार के पास पहुंची। कार के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक साइड बदल ली। इससे तेजी से आ रही रेंजर की कार ट्रक के पीछे घुस गई। हादसे में रेंजर और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आईटीबीपी जवान सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया । गोबिंद सिंह बिष्ट और उनकी पत्नी की मौत से पूरे अल्मोड़ा शहर में शोक का माहौल है ।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media