Skip to Content

पिथौरागढ़ और धारचूला की भी बात की पीएम मोदी ने ‘ मन की बात ‘ में, पढ़िए क्यों और क्या कहा

पिथौरागढ़ और धारचूला की भी बात की पीएम मोदी ने ‘ मन की बात ‘ में, पढ़िए क्यों और क्या कहा

Closed
by November 25, 2019 All, News

रविवार को रेडियो पर प्रधानमंत्री मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम ‘ मन की बात ‘ प्रसारित हुआ, कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ और धारचूला को भी याद किया, आइये आपको बता दें कि किस संदर्भ में मोदी पिथौरागढ़ और धारचूला की बात कर रहे थे। वीडियो भी देखें…..

मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा कि ” पिछले दिनों, मुझे, उत्तराखंड के धारचुला की कहानी पढ़ने को मिली, मुझे काफी संतोष मिला, इस कहानी से पता चलता है कि किस प्रकार लोग अपनी भाषाओं, उसे बढ़ावा देने के लिए, आगे आ रहे हैं, कुछ, Innovative कर रहे हैं। धारचुला खबर पर मेरा ध्यान गया, इसलिए गया कि किसी समय मैं धारचूला में आते-जाते रुका करता था। उस पार नेपाल, इस पार कालीगंगा – तो स्वाभाविक धारचूला सुनते ही, इस खबर पर, मेरा ध्यान गया । पिथौरागढ़ के धारचूला में, रं समुदाय के काफ़ी लोग रहते हैं, ( Rung tribe of Dharchula, Uttarakhand ) इनकी, आपसी बोल-चाल की भाषा रंगलो है । ये लोग इस बात को सोचकर अत्यंत दुखी हो जाते थे कि इनकी भाषा बोलने वाले लोग लगातार कम होते जा रहे हैं – फिर क्या था, एक दिन, इन सबने, अपनी भाषा को बचाने का संकल्प ले लिया। देखते-ही-देखते इस मिशन में रंग समुदाय के लोग जुटते चले गए।” मोदी ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि “आप हैरान हो जायेंगे, इस समुदाय के लोगों की संख्या, गिनती भर की है, मोटा-मोटा अंदाज़ कर सकते हैं कि शायद दस हज़ार हो, लेकिन, रंग भाषा को बचाने के लिए हर कोई जुट गया, चाहे, चौरासी साल के बुज़ुर्ग दीवान सिंह हों या बाईस वर्ष की युवा वैशाली गर्ब्याल प्रोफेसर हों या व्यापारी, हर कोई, हर संभव कोशिश में लग गया। इस मिशन में, सोशल मिडिया का भी भरपूर उपयोग किया गया। कई Whatsapp group बनाए गए, सैकड़ों लोगों को, उस पर भी, जोड़ा गया। इस भाषा की कोई लिपि नहीं है, सिर्फ, बोल-चाल में ही एक प्रकार से इसका चलन है। ऐसे में, लोग कहानियाँ, कवितायेँ और गाने पोस्ट करने लगे, एक-दूसरे की भाषा ठीक करने लगे। एक प्रकार से Whatsapp ही classroom बन गया जहाँ हर कोई शिक्षक भी है और विद्यार्थी भी । रंगलोक भाषा को संरक्षित करने का ये एक प्रयास है। तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, पत्रिका निकाली जा रही है और इसमें सामाजिक संस्थाओं की भी मदद मिल रही है। Prime Minister Narendra Modi talks about Bhotia tribe of Dharchula and effort of rung community of Dharchula, Uttarakhand to conserve their language in Mann Ki baat radio programme.

आपको बता दें कि पीएम मोदी रेडियो पर प्रसारित अपने इस कार्यक्रम के जरिये जनता से संवाद करते हैं और देश, दुनिया और समाज की गतिविधियों पर पर अपने विचार रखते हैं।

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने के लिए और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media