Skip to Content

उत्तराखंड में साइबर हमला, CM के ओएसडी सहित कई लोगों के फेसबुक एकाउंट हैक

उत्तराखंड में साइबर हमला, CM के ओएसडी सहित कई लोगों के फेसबुक एकाउंट हैक

Closed
by June 27, 2019 News

उत्तराखंड में साइबर हैकरों ने कई लोगों के फेसबुक पेज हैक कर दिए हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री के ओएसडी का फेसबुक पेज भी हैक कर दिया गया है। हैकिंग से परेशान कई लोगों ने पिछले कुछ दिनों से पुलिस से इस बात की शिकायत की है, इसको देखते हुए पुलिस ने यह मामला और एसटीएफ को सौंप दिया है। मिल रही जानकारी के अनुसार यह खेल विदेशों से खेला जा रहा है। फेसबुक आईडी में फोटो तो वही रहता है लेकिन अकाउंट को हैक कर नाम बदल दे रहे हैं और अकाउंट को पूरी तरह अपने नियंत्रण में लेकर अकाउंट से जुड़े दोस्तों को अश्लील और गलत मैसेज भेज रहे हैं। ऐसी घटनाएं उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही हैं, लोग शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच रहे हैं और तब तो हद हो गई जब हैकरों ने मुख्यमंत्री के ओएसडी का फेसबुक अकाउंट ही हैक कर दिया।

दून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर समेत अन्य जनपदों में हैकरों ने सैकड़ों की संख्या में फेसबुक आइडी हैक कर ली हैं। दून में मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार की आइडी को भी हैक किया गया है। इसमें धीरेंद्र पंवार की फोटो और प्रोफाइल सही है। मगर, धीरेंद्र पंवार का नाम आइडी में स्टीव टाइलर लिखा गया है। 

इन सभी अकाउंट से दूसरे लोगों को अश्लील और गलत मैसेज भेजेने के कारण मुख्यमंत्री के ओएसडी सहित दूसरे लोगों ने पुलिस से शिकायत की है और पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी है। फेसबुक से भी इस मामले में संपर्क साधा जा रहा है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media