Skip to Content

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस : मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, पढ़िए क्या कहा

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस : मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, पढ़िए क्या कहा

Closed
by November 9, 2019 News

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने शनिवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कई घोषणाएं की। परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि…..

…वृद्धावस्था, विकलांगता, विधवा पेंशन में 200 रुपए की वृद्धि की जाएगी।

…उपनल/PRD कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर ₹500 प्रतिदिन किया जाएगा

*राज्य में माधोसिंह भंडारी राज्य कृषि विकास परियोजना लागू होगी।

*राज्य के सभी जिलों में आधुनिक तरीके से भू-बंदोबस्त किया जाएगा। पौड़ी और अल्मोड़ा में भू-बंदोबस्त का काम शीघ्र शुरू होगा

*सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना लाई जाएगी।

*होमस्टे योजना पर स्टांप ड्यूटी में छूट दी जाएगी

* इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नीति बनाई जाएगी *आंगनवाडी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए सप्ताह में 4 दिन दूध, 2 दिन अंडा व 2 दिन केला उपलब्ध होगा। *मंडुआ, झंगोरा, तथा दालों के MSP को स्वीकृति दी जाएगी।

*पोषण, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वच्छता,पेयजल, आवास का लाभ के लिए सर्व उत्थान-सर्व समृद्धि अभियान चलाया जाएगा।

*राज्य में रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर्स की स्थापना की जाएगी।

* कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए सेलाकुईं व रुद्रपुर में महिला हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा।

* राज्य में पशु बीमा में गैप फंडिंग की भरपाई राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।

* ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना बनाई जाएगी।

* राज्य में दीनदयाल उपाध्याय एकीकृत भूकंप सुरक्षा कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा।

* कलाकारों के मानदेय में ₹200 की वृद्धि की जाएगी

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media