
नैनीताल पहुंचे सीएम त्रिवेन्द्र, प्रशासन अकादमी नैनीताल में 14वें आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
नैनीताल (Nainital) 28 दिसम्बर 2019 – मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिह रावत ने डा0 रघुनन्दन सिह टोलिया प्रशासन अकादमी नैनीताल (Dr. Raghunandan Singh Tolia Uttarakhand Academy of Administration UAoA) में लोक सेवकों के 14वां आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने लोक सेवकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अधिकारी, कर्मचारी सरकार का आवरण होते हैं। इन्ही के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से ही जनता मे सरकार की छवि की पहचान होती है। अधिकारियों, कर्मचारियो के अच्छे कार्यो से जहां सरकार की छवि अच्छी होती है वही गलत कार्यो से सरकार की छवि धूमिल भी होती है इसलिए सभी लोक सेवक नैतिक मूल्यों व कर्तव्यों को समझे व अपने जीवन मे उतारें।
रावत ( Chief Minister Uttarakhand Trivendra Singh Rawat) ने कहा कि लोक सेवक अपने उत्तरदायित्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें तथा कार्यो मे पारदर्शिता रखें। मुख्यमंत्री रावत ने कहा लोक सेवकों का दायित्व है कि वह समाज में सभी को साथ लेकर चलें, अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुये समाज में सामंजस्य स्थापित कर कार्यो का सम्पादित करें।
मुख्यमंत्री ने चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि दुनियां में एक घन्टे मे एक बोली समाप्त हो रही है इसलिए हमे अपनी बोलियोें व भाषा को जीवित रखने के लिए आगे आकर कार्य करने होंगे, तभी हमारी बोलियां, भाषा संरक्षित व विकसित होगी यह हमारा दायित्व भी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा कुमाऊंनी भाषा की चार पुस्तकें जिनका शीर्षक ‘‘धगुलि, हंसुलि, छुबकि एवं झुमकि’’ का विमोचन किया।

इस मौके पर निदेशक एटीआई राजीव रौतेला ने कहा कि अकादमी में उच्च गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि लोक सेवक दक्ष्य होकर अच्छे अधिकारी बनकर यहां से निकलें व अपने क्षेत्रोें मे जाकर अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें। रौतेला ने बताया कि वर्तमान में 13 महिला, 34 पुरूष कुल 47 विभिन्न सेवाओं के अधिकारी आधारभूत ट्रेनिंग ले रहे हैै।

कार्यक्रम में विधायक संजीव आर्य, अपर सचिव मुख्यमंत्री/महानिदेशक सूचना डा0 मेहरबान सिह बिष्ट,मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री रमेश भटट, उपाध्यक्ष केएमवीएन रेनु अधिकारी, डीआईजी जगत राम जोशी, एसएसपी सुनील कुमार मीणा, अपर आयुक्त संजय खेतवाल,अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, प्रधानाचार्य पटवारी प्रशिक्षण संस्थान श्रीष कुमार, संयुक्त निदेशक अकादमी नवनीत पाण्डे, संयुक्त निदेशक दीपक पालीवाल, उपनिदेशक रेखा कोहली, विवेक राय, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, विजय नाथ शुक्ल, डा0 मंजू पाण्डे, डा0 ओम प्रकाश, विवेक सिह सहित मनोज जोशी, मनोज साह, दया किशन पोखरिया,कुन्दन बिष्ट,अकादमी स्टाफ एवं लोक सेवक मौजूद थे। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)