Skip to Content

त्रिवेन्द्र कैबिनेट में समूह ग भर्ती पर बड़ा फैसला, और भी कई बड़े फैसले

त्रिवेन्द्र कैबिनेट में समूह ग भर्ती पर बड़ा फैसला, और भी कई बड़े फैसले

Closed
by February 6, 2019 News

देहरादून में बुधवार को त्रिवेन्द्र रावत कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई, बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसले के तहत अब उत्तराखंड से दसवीं-बारहवीं करने वाले युवा ही समूह ग की भर्तियों में आवेदन कर सकेंगे, अप्रवासी राज्यवासियों को भी इसका लाभ मिलेगा, दरअसल हाल ही में नैनीताल हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि समूह ग की भर्तियों में एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए, इस फ़ैसले से स्थानीय युवाओं में काफी रोश था, इसी रोष को कम करने के लिये कैबिनेट में ये फैसला लिया गया है ।

कैबिनेट में कुल 17 प्रस्ताव आए थे, जिनमें से 15 प्रस्तावों को कैबिनेट ने पास कर दिया । उक्त फैसले के अलावा जो महत्वपूर्ण फैसले लिए गये हैं वो इस प्रकार हैं…

… नई आबकारी नीति 2019-20 को मंज़ूरी मिल गई है, फ़ायदे में चलने वाली शराब की दुकान को 20% राजस्व बढ़ाकर कांट्रेक्ट फिर मिलेगा ।

….पिछड़ा वर्ग आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखने के लिए इसे पास किया गया है।

…. सोसायटी रजिस्ट्रेशन ऑन लाइन होगा।

…. पीडब्ल्यूडी के तहत नेशनल हाईवे में होने होने लाइन शॉफ्टिंग यूटिलिटी वर्क का चार्ज 15 % से घटाकर ढाई प्रतिशत किया गया।

…. विद्युत जल निगम के प्रत्यावेदन को मंजूरी मिली।

…. हिमालयी विवि की देहरादून में स्थापना होगी।

….मूल्य वर्द्धित कर के मामलों को निपटाने के लिए 3 महीने का समय दिया गया है ।

…..वार्षिक विवरण अगले 6 माह में लाया जाएगा, व्यापारियों को मिलेगा लाभ ।

( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media