Skip to Content

शुरू होने वाला है उत्तराखंड का ऐतिहासिक बंड मेला, सीमांत गढ़वाल में है काफी उत्साह

शुरू होने वाला है उत्तराखंड का ऐतिहासिक बंड मेला, सीमांत गढ़वाल में है काफी उत्साह

Be First!
by December 12, 2018 Culture

सीमांत जनपद चमोली का ऐतिहासिक बंड मेला हर साल की तरह इस बार भी आगामी 20 दिसम्बर से पीपलकोटी के सेमलडाला मैदान में शुरू होगा। इस बार बंड कौथिग बेहद भव्य होने जा रहा है। 21 दिसम्बर को सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मेले में शिरकत करेंगे। 7 दिन तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले में जहां सांस्कृतिक विरासत के दीदार होंगे तो वहीं किसानो, भूतपूर्व सैनिक के लिए गोष्ठी का आयोजन, पशु प्रदर्शनी, से लेकर हस्तशिल्प, स्थानीय उत्पादों के लिए एक मंच भी मिलेगा। मेले में विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगेंगे और विभिन्न प्रमाण पत्र भी बटेंगे। प्रतिभाओं के लिए प्रतिभा दिखाने का मंच भी मिलेगा जिसमें स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता और खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी। युवक मंगल दल, महिला मंगल दलों के मध्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी। जबकि विभिन्न लोककलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और संस्कृति विभाग उत्तराखंड द्वारा पंजीकृत संस्थाओं की शानदार प्रस्तुति भी मेले में चार चाँद लगायेंगे।

गौरतलब है कि आज जहाँ सूबे के बड़े बड़े मेले अपने उद्देश्यों से विमुख होते जा रहे है। वहीं बंड मेले नें बीते एक दशक में पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है और अगर आपको सांस्कृतिक विरासत के दीदार करने हों तो चले आइये मेरे मुल्क बंड मेले–। आप सादर सपरिवार आमंत्रित हैं…


Sanjay Chauhan ( Journalist)

Mirror News

(लगातार हमारे अपडेट पाने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)

( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media