Skip to Content

जमरानी बांध से प्रभावित होंगे 412 परिवार, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में बसाये जाएंगे Nainital News

जमरानी बांध से प्रभावित होंगे 412 परिवार, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में बसाये जाएंगे Nainital News

Closed
by November 26, 2019 News

जमरानी बांध निर्माण से पहले डूब क्षेत्र एवं प्रभावित लोगों को ऊधम सिंह नगर तथा चम्पावत जिले के बनबसा व टनकपुर में बसाये जाने की कवायद शुरू हो गयी है। एक समीक्षा बैठक में आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल राजीव रौतेला ने कहा कि जमरानी बांध का निर्माण केन्द्र सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, बांध निर्माण से प्रभावित 412 परिवारों को कहीं और बसाने की जरूरत पड़ेगी।

कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने बताया कि जनपद उधम सिंह नगर के सितारगंज के लालोर पट्टी, लाला खास बरा में 37 एकड़ तथा सम्पूर्णानन्द ओपन जेल में 247 एकड़ भूमि का चयन किया गया है।  उन्होंने बताया कि जनपद चम्पावत के टनकपुर तथा बनबसा में भी जमीन चिन्हित की जा रही है। उन्होंने कहा कि विस्थापन का कार्य प्राथमिकता में है,  इसके लिए जिलाधिकारियों के साथ निरन्तर समीक्षा की जा रही है। बैठक में नैनिताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि राजस्व एवं सिंचाई विभाग के साथ सर्वे का कार्य गतिमान है जोकि दिसम्बर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

Kumaun Commissioner Rajeev Rautela chairs a review meeting to monitor Jamrani dam affected families rehabilitation.

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने के लिए और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media