Skip to Content

उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं स्वीडन के राजा और महारानी, पढ़िए क्यों आ रहे हैं ?

उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं स्वीडन के राजा और महारानी, पढ़िए क्यों आ रहे हैं ?

Closed
by November 26, 2019 News

स्वीडन के 16वें राजा कार्ल गुस्ताव और महारानी सिल्विया पांच और छह दिसंबर को उत्तराखंड में रहेंगे, राजा और महारानी के स्वागत के लिए राज्य में प्रोटोकॉल के तहत सभी तैयारियां की जा रही हैं, केंद्रीय प्रोटोकॉल विभाग की ओर से शाही दंपति का एयरपोर्ट पर रेड कारपेट स्वागत और नागरिक अभिनंदन किया जाएगा, इस यात्रा की तैयारी के सिलसिले में स्वीडन के राजदूत क्लॉस मोलिन ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भी मुलाकात की और उनसे यात्रा के संबंध में चर्चा की, आइये अब आपको बता दें कि स्वीडन के राजा और महारानी क्यों उत्तराखंड आ रहे हैं।

दरअसल उत्तराखंड की खूबसूरती से अभिभूत होकर दोनों ने राज्य में कई स्थानों का भ्रमण करने का कार्यक्रम बनाया है, स्वीडन के 16वें राजा कार्ल गुस्ताव और महारानी सिल्विया ऋषिकेश झूलापुल, गंगाघाट और गंगा मंदिर का भ्रमण करेंगे। राजा गुस्ताव हरिद्वार में सराय सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण करेंगे जबकि महारानी इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण करेंगी। शाही दंपति छह दिसंबर को कोटद्वार, कालागढ़ और पन्याली होते हुए सड़क मार्ग से कॉर्बेट पार्क के झिरना तक जाएंगे, जहां वो वन गुज्जर बस्ती का अवलोकन करेंगे। इसी दिन वो पंतनगर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Ambassador of Sweden meets Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat to discuss the upcoming visit of Sweden king Carl XVI Gustaf and Queen Silvia to Uttarakhand.

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने के लिए और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media