Skip to Content

नैनीताल झील में 1100 छात्राओं ने एक साथ किया नौकायन, मकसद जानकर आपको खुशी होगी

नैनीताल झील में 1100 छात्राओं ने एक साथ किया नौकायन, मकसद जानकर आपको खुशी होगी

Closed
by February 17, 2020 News

नैनीताल 17 फरवरी 2020 – सरोवर नगरी में पहली बार शहर के विभिन्न स्कूल की लभग 1100 छात्राओ द्वारा नैनी झील में नौकायन का आनन्द लिया। जिला प्रशासन की इस पहल का नगरवासियों व विद्यालयों द्वारा सराहना की गई, वहीं बालिकाओं के चेहरे पर आत्मविश्वास एवं खुशी के भाव देखे गये। सोमवार की सुबह शहर के दर्जनो भर स्कूल की छात्राओं ने बेटी बचाओं – बेटी पढाओं स्लोगनों के साथ जागरूकता रैली निकली जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से फ्लैट्स मैदान पहुंची जिस पर जिलाधिकारी ने उनका स्वागत भी किया।

इसके बाद सभी छात्राओ द्वारा नयना देवी तथा बोट हाउस क्लब स्टैण्ड से नौकायन का लुफ्त उठाया। उधर नयना देवी बोट स्टैण्ड से जिलाधिकारी द्वारा नौकायन का शुभांरभ किया। जिलाधिकरी के कार्यक्रम के शुभांरभ के नैनी झील में बालिकाओं को लिये बेटी बचाओं – बेटी पढाओं स्लोगनों एवं रंगविरंगे गुब्बारों से सजी 213 नावें झील के पटल पर उतर आयी। यहां तक कि बहुत सी बालिकाओं ने स्वंय नाव की पतवार थाम कर नाव चलाई। बच्चियाॅ इतनी प्रसन्न थी कि उन्होने कहा थैक-यू डीम अंकल।

बोट हाउस क्लब में आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढाओं कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुयें जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि बेटी एवं बेटे में कोई फर्क नहीं है, आज बेटियॉ अपनी मेहनत से कई उच्च पदों एवं सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से ऊंचाईयों को छूते हुए अपने माता-पिता, देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। उन्होने कहा समाज के विभिन्न वर्गों में बेटियों के संबंध में सोच में भी सकारात्मक बदलाव हुआ है, आज सभी परिवार बेटियों को भी बेटों के समान ही जीवन में आगे बढने के समान अवसर प्रदान कर रहे हैं। बालिकाओं को तुलिका जोशी ने बालिका पोषण, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट ने बेटी बचाओं- बेटी पढाओं, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन ने महिला कल्याण योजनाओं, महिला हैल्पलाइन की विस़्तृत जानकारियां दी। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, उप शिक्षा अधिकारी सुलोचना पाण्डे ने भी बालिकाओं को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जीजीआईसी, एशडेल, मोहन लाल साह बालिका विद्यालय, भारतीय शहीद सैनिक स्कूल, कन्या जूनियर हाई स्कूल, विशप स्कूल, डीएसबी, नेवल विंग सहित लगभग 1100 बालिकायें मौजूद थी। संचालन एआरटीओ विमल पाण्डे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, कमांडेन्ट एनसीसी डी. के.सिंह,उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, कुलसचिव कु.वि.वि.डा. महेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, सहित अनेक अधिकारी व विभिन्न स्कूल की शिक्षकायें मौजूद थी। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) 

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media