सड़कों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस का नायाब तरीका, वाहन चालक भी हैंं खुश
राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवारा पशुओं के कारण काफी दुर्घटनाएं होती हैंं, खासकर रात के समय ये आवारा पशु अचानक से सड़कों पर आ जाते हैं या सड़कों पर बैठे रहते हैं जिसे वाहन चालक नहीं देख पाते, ऐसे में अचानक से इनको बचाने की कोशिश करने के कारण कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है, जिसमें कई दुपहिया सवारों की खासकर मौत भी हो चुकी है। ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने एक नायाब तरीका खोजा है। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में पड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य मार्गों पर अब उत्तराखंड पुलिस आवारा पशुओं की खोज कर रही है और उनके गले में रेडियम वाला एक पट्टा बांध रही है। इस पट्टे का फायदा ये होता है कि रात के समय ये पट्टा दूर से ही चमकने लगता है जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाते हैं और बड़ी से बड़ी दुर्घटना भी टल जाती है। उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अभी ये प्रयोग देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में किया जा रहा है और बाद में दूसरे राष्ट्रीय और राज्य मार्गों में भी इसे अपनाया जाएगा। वाहन चालकों को भी उत्तराखंड पुलिस का ये प्रयोग काफी पसंद आ रहा है।
Mirror News
(हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे फेसबुक पेज को LIKE या Follow करें )
( आप भी अपने विभिन्न विषयों पर आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )