Skip to Content

कश्मीर में सेना ने एक साथ ढेर किए आधे दर्जन आतंकी, उत्तराखंड कैबिनेट बैठक और दूसरी बड़ी खबरें

कश्मीर में सेना ने एक साथ ढेर किए आधे दर्जन आतंकी, उत्तराखंड कैबिनेट बैठक और दूसरी बड़ी खबरें

Be First!
by November 25, 2018 News

25 November 2018

1 जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है, रविवार तड़के यहां सुरक्षाबलों ने 6 आतंकवादियों को ढेर कर दिया, शनिवार देर रात से ही इन आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ चल रही थी!

2 रविवार को हिंदू संगठनों की धर्म सभा और शिवसैनिकों की अयोध्या में मौजूदगी को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

3 सैकड़ों शिव सैनिकों के साथ शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंचे, उन्होंने कहा कि वह यहां राजनीति करने नहीं आए बल्कि उन्हें मंदिर बनाने की तारीख चाहिए।

4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आज का दिन खास है, मोदी रविवार यानी कि आज रेडियो और टीवी के माध्यम से 50 वीं बार अपने ‘ मन की बात ‘ कार्यक्रम को कर रहे हैं, विकास, सामाजिक सरोकारों और जनता से संवाद के लिए प्रधानमंत्री का ये कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

5 पाकिस्तान ने सिख तीर्थयात्रियों की सहूलियत के लिए उसकी ओर से भी भारत की सीमा तक करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया है।

6 वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार को अगले 6 महीने तक आरबीआई से किसी भी तरह के अतिरिक्त फंड की जरूरत नहीं है, अगर आरबीआई विकास परियोजनाओं को फंड करने के लिए कोई सिस्टम बनाता है तो सरकार जरूर उस पैसे का उपयोग करेगी और अर्थव्यवस्था के मसले पर आरबीआई से बातचीत करती रहेगी।

7 मध्य प्रदेश में चुनाव के लिए प्रचार अब धीरे-धीरे सांप्रदायिक रंग पकड़ रहा है, कमलनाथ के मुस्लिमों को लेकर दिये बयान के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमलनाथ से कहा है कि ” कमलनाथ जी आपको ये अली मुबारक, हमें तो बजरंगबली चाहिए ” ।

8 भारत और फ्रांस के बीच लड़ाकू विमानों को लेकर हुई राफेल डील पर फ्रांस की एक एनजीओ ने वहां की आर्थिक जांच एजेंसी से जांच की मांग की है, इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि हमारे चौकीदार की चोरी ने अब फ्रांस की सरकार को मुश्किल में डाल दिया है।

9 उत्तराखंड में केदारनाथ स्थित आदि शंकराचार्य की समाधि के पुनर्निर्माण की खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। निर्माण कार्य पूरे शीतकाल जारी रहेगा और आगामी यात्रा सीजन से पूर्व शंकराचार्य की समाधि बनकर तैयार हो जाएगी।

10 उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 2175 करोड़ के अनुपूरक बजट को मंजूरी दी गई । कैबिनेट बैठक में विदेश में नौकरी के इच्छुक लोगों की भर्ती के लिए उपनल को किया गया अधिकृत। वहीं,पंचायती राज विधेयक में संशोधन किया गया है।

Editorial panel, Mirror News

(हमसे संपर्क या जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे facebook पेज को Like करें)

( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media