Skip to Content

भारत अब कर सकता है जल, थल और आकाश से परमाणु हमला और अभी तक की दूसरी बड़ी खबरें

भारत अब कर सकता है जल, थल और आकाश से परमाणु हमला और अभी तक की दूसरी बड़ी खबरें

Be First!
by February 5, 2018 News

5 November 2018

1 परमाणु हथियारों से लैस भारतीय पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने पूरी की पहली गश्त, इसके बाद भारत जल, थल और आकाश से परमाणु हमला करने वाला देश बन गया है । इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने आईएनएस अरिहंत की टीम से मुलाकात की और कहा कि ये देश की सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण कदम है । मोदी ने कहा कि ये हमारे वैज्ञानिकों और जवानों की मेहनत का परिणाम है ।

2 केरल में सबरीमला अयप्‍पा मंदिर के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां शनिवार आधी रात से निषेधाज्ञा लागू है , मंदिर को आज शाम 5 बजे विशेष पूजा के लिए खोल दिया गया है , यहां निषेधाज्ञा मंगलवार तक जारी रहेगी ।

3 पूरा दिल्ली-एनसीआर स्मॉग की चपेट में है और लोगों को सुबह-सुबह सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। दिल्ली में कई जगहों पर हवा की क्वॉलिटी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि तापमान गिरने के चलते लोगों का हल्की ठंड का अहसास भी होने लगा है।

4 दारुल उलूम देवबंद ने एक अजीबो-गरीब फतवा जारी कर कहा है कि महिलाओं के लिए नाखून काटना और नेल पॉलिश लगाना इस्लाम के खिलाफ है, फतवे में कहा गया है कि इस्लाम में महिलाएं नाखून पर मेहंदी लगा सकती हैं, नेल पॉलिश गैर इस्लामिक है ।

5 उत्तर प्रदेश के हरदोई में संडीला और उमरताली के बीच रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे चार गैंगमैन की ट्रेन से कटकर मौत हो गई , रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं ।

6 महाराष्ट्र में अवनि नाम की बाघिन की मौत के बाद अब उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में ग्रामीणों ने एक बाघिन को पीट-पीटकर मार डाला है, दरअसल बाघिन द्वारा एक आदमी पर हमला किया गया था , जिसकी अस्पताल में मौत हो गई । बाघिन अवनि की मौत पर केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी रोष जताया है।

7 उत्तराखंड में ओला कैब के संचालन पर रोक लगा दी गई है और इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिये गए हैं । दरअसल इन कैब के खिलाफ टैक्सी यूनियनों की ओर से नियम तोड़ने की शिकायत की गयी थी ।

8 उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है, जिससे मैदानों पर ठंड पड़ रही है । अगले 24 घंटे भी मौसम के ऐसा ही बने रहने की संभावना है ।

9 तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने कहा है कि सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी को मारने का आदेश सऊदी अरब सरकार के सर्वोच्च स्तर से आया था, उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे किन लोगों का हाथ है इसका खुलासा करना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी है ।

10 श्रीलंका में संसद के स्पीकर कारू जयसूर्या ने कहा है कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना सात नवंबर को संसद सत्र बुला सकते हैं । जयसूर्या ने कहा कि राष्ट्रपति ने फोन पर हुई बातचीत में उन्हें यह जानकारी दी है।

Editorial Panel, Mirror News

(हमसे जुड़ने के लिए Click करें)

( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media