Skip to Content

उत्तराखंड में रुक सकती है फिल्म केदारनाथ, बिहार में एनडीए का संकट और दूसरी बड़ी खबरें

उत्तराखंड में रुक सकती है फिल्म केदारनाथ, बिहार में एनडीए का संकट और दूसरी बड़ी खबरें

Be First!
by November 6, 2018 News

6 December 2018

1 उत्तराखंड में केदारनाथ फिल्म के कई दृश्यों पर लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। समिति में डीजीपी अनिल रतूड़ी, सचिव गृह नितेश झा और सचिव सूचना दिलीप जावलकर शामिल हैं। ये समिति फिल्म के सात दिसंबर को रिलीज होने से पहले अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। वहीं उत्तराखंड उच्च न्यायालय में भी इस मुद्दे पर एक याचिका पर सुनवाई हुई है, अदालत ने फिल्म पर रोक लगाने से इंकार कर दिया ।

2 दिल्ली की पटिय़ाला हाउस अदालत ने अगुस्ता वेस्टलैंड सौदे के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को 5 दिन की CBI हिरासत में भेज दिया है , पूछताछ के दौरान सीबीआई इस वीवीआईपी डील मामले से जुड़े कई राज़ उगलवाने की कोशिश करेगी , राजस्थान में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मिशेल से पूछताछ में कई राज उजागर हो सकते हैं।

3 बुलंदशहर में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तरप्रदेश के पुलिस के मुखिया ने इस हिंसा के पीछे बड़ी साजिश होने का अंदेशा जताया है, मुख्यमंत्री ने इस घटना में मारे गए पुलिस इंसपेक्टर के परिवार वालों से भी मुलाकात की है । इस बीच मुख्य आरोपी और बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज भले ही अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा हो, लेकिन उसने एक वीडियो जारी करके अपनी सफाई पेश की है ।

4 बंगलूरू के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइन्स में एक विस्फोट में एक वैज्ञानिक मारा गया है जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं । खबर है कि संस्थान के एयरोस्पेस लैब में एक हाइ़्रड्रोजन सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण ये हादसा हुआ ।

5 राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव प्रचार बुधवार शाम को खत्म हो गया, दोनों ही राज्यों में शुक्रवार को मतदान होगा, चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।

6 बिहार में लंबे समय से एनडीए से खफा चल रहे है RLSP नेता उपेन्द्र कुशवाहा अब अंतिम कदम के तहत एनडीए से नाता तोड़ सकते हैं । उनके बिहार में मौजूद महागठबंधन में शामिल होने की खबर है ।

7सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली समूह के एक फाइव स्टार होटल, मॉल, दफ्तर समेत कई संपत्तियों को बेचने का आदेश दिया। साथ ही समूह व उसके निदेशकों की 86 कारों को भी जब्त करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि फ्लैट खरीदारों से ली गई रकम से जो भी संपत्ति बनाई या खरीदी गई है, उसे बेचा जाएगा।

8 युवा कांग्रेस ने पार्टी के लीगल सेल के राष्ट्रीय प्रभारी अल्जो के जोसेफ़ को पार्टी से निकाल दिया है, जोसेफ़ अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की ओर से बुधवार को कोर्ट में पेश हुए थे।

9 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अमेरिका को चेतावनी दी है । रूस ने कहा कहा कि अगर अमेरिका ने मिसाइल संधि तोड़ी, तो वो भी और मिसाइल बनाएगा। दरअसल नाटो ने कहा था कि रुस ने पहले ही मिसाईल संधि तोड़ दी है।

10 बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित रहा क्योंकि कांग्रेस ने सदन में उपनेता करण माहरा के साथ विधानसभा गेट पर पुलिस के द्वारा बदसलूकी का आरोप लगाया, जिसके बाद कांग्रेस विधायक धरने पर बैठे, देर शाम पुलिसकर्मी के माफी मांगने के बाद ये हंगामा थमा ।

Mirror News

(हमसे जुड़ने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)

( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media