Skip to Content

मोदी का संकेत, चुनाव में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा, कांग्रेस पर किए करारे हमले

मोदी का संकेत, चुनाव में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा, कांग्रेस पर किए करारे हमले

Closed
by February 7, 2019 News

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि पिछले साढ़े चार वर्षों में देश कृषि, दुग्‍ध उत्‍पादन, इस्‍पात और विमानन सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में हुई चर्चा का उत्‍तर देते हुए मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार ईमानदारी और पार‍दर्शिता तथा गरीबों के प्रति संवेदनशीलता के लिए जानी जाती है। मोदी ने कहा कि

सरकार की पहचान ईमानदारी के लिए है। इस सरकार की पहचान पारदर्शिता के लिए है। गरीबों के लिए, संवेदनाओं के लिए है। राष्‍ट्रहित को सर्वोपरि रखने के लिए है। भ्रष्‍टाचार पर कार्रवाई करने के लिए है और तेज गति से काम करने के लिए है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देश के लोगों के प्रति जवाबदेह है और वो भ्रष्‍टाचार से निपटने पर लगातार ज़ोर बनाए हुए है। मोदी ने कहा कि सरकार चुनौतियों से नहीं भाग रही बल्कि सच्‍चाई यह है कि उनकी सरकार चुनौतियों से निपटते हुए लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में जुटी है। मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का ब्‍यौरा देते हुए रसोई गैस कनेक्‍शन, सभी के लिए आवास, गरीबों के लिए बैंक खाते खुलवाने और सभी गांवों में बिजली पहुंचाने में सफलता का विशेष रूप से उल्‍लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए कि केन्‍द्र में अपने शासन के दौरान उसने किस प्रकार इन संस्‍थाओं को हाशिये पर डाल रखा गया था। मोदी ने कहा कि

देश में आपातकाल थोपा कांग्रेस ने, लेकिन कहते हैं कि मोदी बरबाद कर रहा है। सेना को अपमानित किया कांग्रेस ने कहते हैं कि मोदी बरबाद कर रहा है। देश के सेना अध्‍यक्ष को गुंडा कहा, करने वाले कांग्रेस और कहते हैं कि मोदी इस देश को बरबाद कर रहा है। 356 का दुरूपयोग 100 बार करीब-करीब 100 बार आपने किया, चुनी हुई सरकारों को आपने बर्खास्‍त कर दिया।

मोदी ने रफाल सौदे पर आरोपों के लिए भी कांग्रेस पर प्रहार किए और कहा कि वो नहीं चाहती कि भारतीय वायु सेना सशक्‍त बने। मोदी ने कहा कि

मैं गंभीर आरोप लगा रहा हूं कांग्रेस पार्टी चाहती नहीं है कि हमारी वायु सेना मजबूत हो। आप राफेल का सौद रद्द हो इसके पीछे किसकी भलाई के लिए लगे हो। आप किस कंपनी की भलाई के लिए खेल खेल रहे हो। आप इस प्रकार से देश की सेना के साथ यह व्‍यवहार करते हो। तीस साल तक देश की सेना को आपने निहत्‍था बनाकर के रखा था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन रफाल सौदे पर सभी सवालों के जवाब दे चुकी हैं, इसके बाद भी कांग्रेस राष्‍ट्र को गुमराह करने में लगी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने भारत के लोगों के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और भलाई के लिए काम किया है और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के कारण ही स्‍टेंट, घुटनों की सर्जरी और दवाओं की कीमतों में कमी आई है। बाद में सदन ने विपक्ष के संशोधनों को नामंजूर करते हुए राष्‍ट्रपति के अभिभाषण को पारित कर दिया ।

(हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media