Skip to Content

उत्तराखंड की तारा देवी ने बनाया इतिहास, देश का पहला ई-गोल्डन कार्ड मिला है उनको

उत्तराखंड की तारा देवी ने बनाया इतिहास, देश का पहला ई-गोल्डन कार्ड मिला है उनको

Be First!
by January 19, 2019 News

उत्तराखंड की तारा देवी ने रिकॉर्ड कायम किया है, उनको आयुष्मान भारत योजना के तहत देश का पहला ई-गोल्डन कार्ड प्राप्त हुआ है, तारा देवी रुद्रप्रयाग की रहने वाली हैं और उन्हें ये कार्ड उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के शुभारंभ के अवसर पर प्रदान किया। आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना केन्द्र की मोदी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत देश के 50 करोड़ लोगों को साल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है । केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अनुसार ” आयुष्मान भारत योजना से महज 100 दिनों में करीब 8 लाख लोगों को मुफ्त इलाज मिला है, आयुष्मान भारत योजना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ हो रही है। “

वहीं उत्तराखंड ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए आयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ राज्य में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना शुरू की है और दोनों योजनाओं को मिलाकर राज्य के सभी निवासियों को साल में 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है, रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि ” उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, राज्य और देश के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में वृद्ध और बच्चों के लिए ओपीडी को नि:शुल्क किया जा रहा है। साथ ही माह में तीन दिन प्राइवेट अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर (सर्जन/गाइनोकोलॉजिस्ट) दूरस्थ क्षेत्रों में अपनी नि:शुल्क सेवाएं देंगे। इन डॉक्टरों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया और वापस लाया जाएगा। “

इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़ा डमो भी नेताओं को दिया गया, रुद्रप्रयाग में इस मौके पर राज्य के वित्तमंत्री प्रकाश पंत भी मौजूद थे, उन्होंने कहा कि ” केन्द्र और राज्य सरकार की ये योजनाए मिलकर उत्तराखंड में आम जनता की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में कारगर सिद्ध होंगी ।”   इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने केदारनाथ धाम को रोपवे से जोड़ने के लिए योजना बनाने, रुद्रप्रयाग में अथिति गृह का निर्माण , दिग्धार बाड़मा में सैनिक स्कूल खोलने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 50% सब्सिडी पर 200 बसें देने का भी जनता से वादा किया ।

Mirror News

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media