Skip to Content

उत्तराखंड में करोड़ों के घोटाले का खुलासा, हरकत में आई पुलिस

उत्तराखंड में करोड़ों के घोटाले का खुलासा, हरकत में आई पुलिस

Be First!
by December 11, 2018 News

उत्‍तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद में करोड़ों रुपए के एनएच-74 भूमि मुआवजे और गेहूं बीज घोटाले के बाद अब जिले के जसपुर क्षेत्र में चावल घोटाले के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है. जसपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी राइस मिलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने जसपुर के वरिष्ठ विपणन अधिकारी के कार्यालय से इस पूरे मामले से संबंधित पत्रावलियों को भी कब्जे में ले लिया है!

दरअसल जसपुर के वरिष्ठ विपणन अधिकारी और जसपुर की डीएन एग्रो राइस मिल के निदेशक निकेश अग्रवाल की मिलीभगत से गरीबों को मिलने वाले चावल को पहले तो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ठिकाने लगा दिया गया और बाद में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर राइस मिल मालिक ने सरकार से चावल के एवज में करोड़ों रुपए का भुगतान भी प्राप्त कर लिया!

उधर इस पूरे मामले में जसपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी राइस मिलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आपको बता दें कि बता दें कि इससे पहले ऊधमसिंहनगर में 500 करोड़ रुपए का सड़क चौड़ीकरण घोटाला सामने आया था. इसके बाद राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने डीपी सिंह को मुख्य आरोपी बनाते हुए 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया था!

साभार- ntinews.com

Mirror News

(लगातार हमारे अपडेट पाने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)

( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media