उत्तराखंड फिल्म नीति में होगा सुधार, जल्द ही राजकुमार संतोषी करेंगे दो फिल्मों की शूटिंग
फिल्म निर्माता और निर्देशक राजकुमार संतोषी अगले साल अपनी दो फिल्मों की शूटिंग में उत्तराखंड में करेंगे, इन फिल्मों में से एक फिल्म भारत और पाकिस्तान के विभाजन पर आधारित है जबकि दूसरी फिल्म के विषय के बारे में राजकुमार संतोषी ने अभी बताने से इनकार किया है। दरअसल मंगलवार को राजकुमार संतोषी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की, इस मौके पर अपनी दो फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में करने की इच्छा संतोषी ने मुख्यमंत्री के सामने रखी, जिसका मुख्यमंत्री रावत ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा जारी एक बयान के जरिए मुख्यमंत्री रावत ने बताया कि राज्य की फिल्म नीति को अपडेट किया जा रहा है और जल्द ही इसे राज्य कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। रावत ने बताया कि पुणे स्थित फिल्म और टेलीविजन संस्थान की एक शाखा उत्तराखंड में खुलवाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। दूसरी ओर राजकुमार संतोषी ने कहा कि वो देहरादून के आसपास जल्द ही एक फिल्म स्टूडियो स्थापित करने की भी सोच रहे हैं जिसके लिए मुख्यमंत्री ने जगह की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों में उत्तराखंड में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है और फिल्म निर्माताओं को लगातार ये राज्य पसंद आ रहा है, लेकिन राज्य के दूरदराज के इलाकों और पहाड़ी इलाकों में ढांचागत सुविधाओं के अभाव में अभी ज्यादा फिल्म निर्माताओं को राज्य अपने दूरदराज और पहाड़ी इलाकों में मौजूद खूबसूरत जगहों से रूबरू कराने में असफल रहा है, ऐसे में आशा की जा सकती है राज्य की नई फिल्म नीति निर्माताओं के सामने आने वाली परेशानियों को दूर करेगी।
Mirror News
(हमसे जुड़ने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)
( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)