Skip to Content

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लिए गए कई फैसले, केएमवीएन और जीएमवीएन होंगे मर्ज

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लिए गए कई फैसले, केएमवीएन और जीएमवीएन होंगे मर्ज

Be First!
by December 13, 2018 News

देहरादून । पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जीएमवीएन और केएमवीएन के एकीकरण पर मुहर लगा दी है। मंत्री ने कहा कि जल्द दोनों निगमों को मर्ज कर एक नाम दिया जाएगा। इसके लिए सीए से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। ढांचा तय होते ही दोनों को एक छत के नीचे लाकर पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कराया जाएगा।

पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि एक नेचर की दोनों संस्थाएं एक छत के नीचे काम करेंगीं। इस मामले में दोनों संस्थाओं के एमडी के साथ बैठक करने के बाद नफा-नुकसान पर चर्चा कर यह फैसला लिया गया है। इसका लाभ राज्य के पर्यटन को मिलेगा। मैन पावर से लेकर एक जैसी पर्यटन गतिविधियां मिलकर संचालित होंगी। इस मौके पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि पर्यटन नीति बनने से प्रदेश को लाभ मिलेगा। एडवेंचर टूरिज्म को लेकर भी ठोस नीति बनाई जा रही है।

पिता की प्रॉपर्टी पर बेटे को मिलेगा लोन

होम स्टे योजना में बैंकर्स द्वारा लोन वितरण में लापरवाही को पर्यटन मंत्री ने गंभीरता से लिया। कहा कि पिता की प्रॉपर्टी पर अब बेटे को भी लोन मिल सकेगा। उन्होंने बैंक और पर्यटन विभागों को होम स्टे से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

32 करोड़ के प्रस्ताव स्वीकृत

इन्वेस्टर्स समिट में पर्यटन विभाग से जुड़े 14 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले थे। इन प्रस्तावों का अध्ययन किया जा रहा है। करीब 232 करोड़ के प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी गई है। सिंगल विंडो सिस्टम से पर्यटन कारोबारियों को लाभ मिलेगा। इसमें डेढ़ करोड़ के अनुदान से लेकर दूसरी सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।

पाटा से प्रदेश के एडवेंचर टूरिज्म को लगेंगे पंख

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पाटा (पैसेफिक एशिया ट्रेवल एसोसिएशन) प्रदेश के एडवेंचर्स ट्रेवल एंड रिस्पॉन्सेबल टूरिज्म को दुनिया तक पहुंचाएगा। इसके लिए 13 से 15 फरवरी 2019 को ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इसमें दुनियाभर के ट्रैवल ट्रेड व्यवसायियों को स्थानीय एडवेंचर से रूबरू कराया जाएगा। इसमें स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों को भी आमंत्रित किया गया है।

30 साल बाद पाटा का आयोजन भारत और उत्तराखंड में पहली बार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में 36 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इधर, पाटा के प्रतिनिधियों ने कहा कि इससे पहले थाईलैंड, चीन, यूएई में पाटा ट्रेवल कॉन्फ्रेंस और मार्ट का आयोजन हुआ। बीटल्स आश्रम में फ्री एंट्री पाटा के आयोजन के दौरान देश-विदेश से आने वाले एडवेंचर प्रेमियों को ऋषिकेश स्थित बीटल्स आश्रम में फ्री में भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए वन मंत्री ने अपनी सहमति दी है। इसके अलावा ऋषिकेश और हरिद्वार क्षेत्र में योगा, अध्यात्म और प्रकृति पर्यटन से भी रूबरू कराएंगे।

साभार – ntinews.com

Mirror News

(लगातार हमारे अपडेट पाने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)

( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media