Skip to Content

नींद से जागा एक अंतरिक्षयान, पहुंचेगा वहां अब तक नहीं पहुंचा कोई जहां, पढ़िए

नींद से जागा एक अंतरिक्षयान, पहुंचेगा वहां अब तक नहीं पहुंचा कोई जहां, पढ़िए

Be First!
by June 9, 2018 News

अंतरिक्ष में दुनिया का अब तक का सबसे दूर पहुंचा नासा का अंतरिक्षयान “न्यू हॉराइजन वन” 165 दिन की नींद के बाद 7 जून को जाग गया है और ये अब अपने अगले यात्रा स्थल क्यूपर बेल्ट की तैयारी कर रहा है। क्यूपर बेल्ट हमारे सौर मंडल की सबसे बाहरी परत पर मौजूद है। दिसंबर के अंतिम दिनों में जब ये यान क्यूपर बेल्ट में प्रवेश करेगा तो इसकी मुलाकात क्यूपर बेल्ट के एक एस्टेरॉइड के जैसे आकार के ऑबजेक्ट से होगी। इस बड़े से टुकड़े का नाम अल्टिमा थूले है। क्यूपर बेल्ट से हालाकि इससे पहले चार और यान गुजर चुके हैं (वोयाजर 1, वोयाजर 2, पायनीयर 10, पायनीयर 11) पर ये पहला यान है जो इस बेल्ट में अल्टिमा थुले के पास से गुजरेगा और यहां का नीरीक्षण कर डाटा वापस पृथ्वी पर भेजेगा।

न्यू हॉराइजन वन 2015 में हमारे सौरमंडल के सबसे बाहरी ग्रह प्लूटो के पास से गुजरा था। उसके बाद इसे नींद में यानिकी हाइबरनेशन पीरियड में डाल दिया गया था, इस दौरान यान के सभी सिस्टम ऑफ रहते हैं। हर 6 महीने में इसके सिस्टम को ऑन कर वैज्ञानिक यान के बारे में जानकारी लेते रहते थे और अब इन 6 महीनों की नींद के बादे इसे आगे की यात्रा पर भेजने का फैसला किया गया है।

इसके बाद इस यान की मेमोरी को अपडेट किया जा रहा है, इसमें अल्टिमा थूले के स्पेस कॉर्डिनेट्स फिक्स किए जा रहे हैं। अगस्त में इसकी यात्रा शुरू होगी और 1 जनवरी 2019 को ये अल्टिमा थूले के सबसे करीब पहुंचेगा। जो क्यूपर बेल्ट में मौजूद है जहां बड़े -बड़े बर्फ से ढके एस्टेरॉयड जैसे बड़े-बड़े टूकड़े अंतरिक्ष में तैरते रहते हैं और ये हमारे सूर्य के इलाके की सीमा पर मौजूद हैं।

ये अंतरिक्षयान धरती से 2006 में छोड़ा गया था और ये अब तक के अंतरिक्ष अन्वेषण या एक्सप्लोरेशन के इतिहास में काफी दूर जा चुका है, क्यूपर बेल्ट के बाद भी क्या ये यान आगे बढ़ पाएगा ये भविष्य में एक बड़ा सवाल अंतरिक्ष विज्ञानियों के सामने आना वाला है।

Mirror News

( हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें)

( For Latest News Update CLICK here)

( अपने आर्टिकल, विचार और जानकारियां हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media