Skip to Content

पिथौरागढ़ में हुई भारत-नेपाल समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक, झूलाघाट एवं धारचूला पुल खोलने की समयावधि बढ़ाने के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर हुई बात

पिथौरागढ़ में हुई भारत-नेपाल समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक, झूलाघाट एवं धारचूला पुल खोलने की समयावधि बढ़ाने के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर हुई बात

Closed
by July 14, 2023 News

14 July. 2023. Pithoragarh. भारत-नेपाल समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में पिथौरागढ़ स्थित विकास भवन सभागार में संपन्न हुई! बैठक में भारत और नेपाल दोनों देशों के उच्च अधिकारियों के मध्य काली नदी में लस्कू नाले के समीप व काली नदी में हीअन्य स्थानों से मलबा हटाने, नदी पर स्थित झुलाघाट एवं धारचूला पुल खोले जाने की समयावधि बढ़ाने, दोनों देशों के मध्य सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर कार्रवाई करने, काली नदी में दोनों देशों द्वारा सुरक्षात्मक निर्माण कार्यों में एक- दूसरे को आवश्यक सहयोग प्रदान करने, काली नदी की स्वच्छता बनाये रखने तथा बाल विवाह, मानव तस्करी व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अपराधों को रोकने हेतु दोनों देशों की सीमा पर सघन चेकिंग, पेट्रोलिंग व सूचनाओं के आदान प्रदान आदि को लेकर विस्तृत चर्चा हुई!

बैठक में जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि तहसील धारचूला के ग्राम खोतिला में कुछ दिन पूर्व काली नदी के तेज बहाव के कारण कुछ मकान ध्वस्त हुए हैं तथा खोतिला क्षेत्र भूस्खलन की दृष्टि से अभी भी संवेदनशील बना हुआ है क्योंकि काली नदी में नेपाल देश की ओर लस्कू नाले का मलवा भारी मात्रा में पड़ा होने के कारण नदी के तेज बहाव का रुख ग्राम खोतिला क्षेत्र की ओर है जिससे खोतिला क्षेत्र में भू- कटाव हो रहा है! इसे रोकने के लिए नेपाल देश द्वारा लस्कू नाले के समीप काली नदी से मलबा हटाया जाना बेहद जरूरी है। इस मलबे को प्राथमिकता से हटाया जाय। जिस पर नेपाल देश के उच्च अधिकारियों द्वारा कहा गया कि उनके द्वारा मलवा हटाने का कार्य किया जायेगा!

वही जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि काली नदी पर तटबंध, सुरक्षा दीवार आदि जो भी सुरक्षात्मक कार्य किये जायें उनकी डिजाइनिंग, प्लानिंग आदि दोनों देशों द्वारा एक दूसरे को साझा की जाय ताकि निर्माण कार्यों के दौरान जो भी समस्याएं उत्पन्न हों उनका निराकरण निकाला जा सके! जिस पर नेपाल देश के अधिकारियों ने कहा कि काली नदी पर जो भी सुरक्षात्मक कार्य किये जायें उनकी डिजाइनिंग, प्लानिंग आदि दोनों देशों के आपसी समन्वय से की जाय तथा इस हेतु ज्वाइंट कमेटी का गठन किया जाय जिसमें दोनों देशों के तकनीकि अधिकारी शामिल रहे ताकि निर्माण के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निपटा जा सके! इस पर जिलाधिकारी रीना जोशी ने तत्काल ही ज्वाइंट कमेटी का गठन करने की बात कहीं!

नेपाल देश के अधिकारियों द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काली नदी पर स्थित झूलाघाट पुल एवं धारचूला पुल खोलने की समयावधि बढ़ाने की बात कही गयी ! जिस पर जिलाधिकारी रीना जोशी ने पुलों पर आवागमन की अवधि को बढ़ाकर प्रातः 6 बजे से सायं 7 बजे तक कर दिया है! पहले यह समयावधि प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक थी!

पूर्व में नेपाल देश की ओर से हुई पत्थरबाजी जैसी घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी व एसपी लोकेश्वर सिंह ने कहां कि भारत एवं नेपाल देश के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध है! दोनों देशों के बीच सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिये! ताकि दोनों को लेकर विश्व में एक अच्छा संदेश पहुंचे! जिस पर नेपाल देश के अधिकारियों ने कहा कि अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी! हम दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं!

बैठक में दोनों देशों के बीच बाल विवाह, मानव तस्करी व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अपराधों को रोकने हेतु दोनों देशों की सीमा पर सघन चेकिंग, पेट्रोलिंग व सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर भी सहमति बनी!

नेपाल देश के अधिकारियों ने कहा कि काली नदी की स्वच्छता बनी रहे इसके लिए नदी किनारे स्थित नगरो व ग्रामों के ग्रामीणों द्वारा काली नदी में कूड़ा- कचरा न डाला जाय इस हेतु कार्रवाई होनी चाहिये। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पिथौरागढ़ जिला प्रशासन द्वारा नदी किनारे स्थित ग्रामों, कस्बो व नगरों में लगातार सफाई अभियान चलाये जा रहे हैं।

बैठक में भारत देश की ओर से जिलाधिकारी रीना जोशी, एसपी लोकेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धारचूला दिवेश शाशनी, उप जिलाधिकारी पिथौरागढ़ अनुराग आर्य, एसई लोनिवि एबी काण्डपाल आदि उपस्थित थे । जबकि नेपाल देश की ओर से प्रमुख जिलाधिकारी बेतड़ी सुरेश पंथी, प्रमुख जिलाधिकारी दार्चुला किरण जोशी, सशस्त्र प्रहरी उप निरीक्षक दार्चुला डंबर बहादुर बिष्ट, सशस्त्र प्रहरी नायब उप निरीक्षक बैंतड़ी गंगा दत्त पंत सहित सहित कई अधिकारी उपस्थित थे!

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media